‘Tarak Mehta’ show में जल्द होगी दया बेन की एंट्री! असित मोदी ने किया ऐलान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो एक कॉमेडी एंटरटेनिंग शो रहा है जो सालों से दर्शकों को हंसा रहा है जिसमें मेन लीड रोल में दिशा वाकनी लोगों को खूब लुभा रही थी, साथ ही हंसा रही थी. लेकिन कुछ समय पहले ही दिशा वाकनी यानी दया बेन शो छोड़ चुकी थी, लेकिन अब खबर की दिशा वाकनी जल्द ही दुबारा एंट्री लेने वाली है.

आपको बता दें, कि बीते कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी बदलती स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में, राज अनादकट ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद अब टप्पू के किरदार में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) नजर आएंगे. लेकिन फैंस को आज भी अपनी दयाबेन का इंतजार है. दिशा वकानी ने जब से इस सीरियल को अलविदा कहा है तब से ही कहानी में दयाबेन को दिखाया नहीं गया. लेकिन अब मेकर्स ने दयाबेन के किरदार पर एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

असित मोदी ने दिशा वाकनी के वापस लौटने का किया ऐलान

आपको बता दे, कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात का ऐलान किया है उनके शो में दिशा वाकनी दुबारा लौटेगी. वहीं, अब असित मोदी ने दिशा वकानी पर अपना बयान दिया है और बताया है कि दयाबेन कब आ रही है. हाल ही में, असित मोदी से दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है. पहले से ही हम सब लोगों ने मन बना रखा है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए. हमारी यही इच्छा है. मैं भगवान से ये प्रार्थना करता हूं कि वह इस किरदार को करने वापस आ जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

इसके आगे असित मोदी ने कहा कि अब उनका एक पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं. इसी वजह से उनका आना मुश्किल लग रहा है. लेकिन अब टप्पू आ गया है.तो अब नई दया भाभी भी जल्दी आएगी. दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसाइटी में शुरू होगा। थोड़ा समय इंतजार कीजिए। दया भाभी के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना भी एक मुश्किल काम है और हमें रोज एपिसोड भी बनाना होता है. इसी वजह से इस पर काम इतना धीरे चल रहा है.लेकिन मैं दर्शकों की मांग को समझता हूं कि दया भाभी को मिस कर रहा हैं. मैं और मेरा परिवार भी मिस करता है. अभी ज्यादा देर नहीं हुई है. अब दया भाभी जल्दी दिखेंगी. बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में इस सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद से ही वह अपनी निजी जिदंगी में बिजी हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं.

Taarak Mehta show के मेकर्स हुई TRP की टेंशन, पूरी होगी गोकुलधाम की कास्टिंग

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों नई दयाबेन की एंट्री के चलते चर्चा में है। जहां शो में दिशा वकानी को रिप्लेस करने की बात चल रही है तो वहीं इस हफ्ते शो की टीआरपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स जिस तरह शो बार-बार छोड़कर जा रहे हैं, उससे शो मुश्किलों में फंसता दिख रहा है. हाल ही में शो के डायरेक्ट मालव राजदा ने भी इसे क्विट कहा. 14 सालों से वे इस शो से जुड़े हुए थे. शो से जुड़े पुराने चेहरों के यूं अलविदा कह जाने से टीआरपी गिरने नहीं देने का बड़ा चैलेंज मेकर्स के सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

आपको बता दें, कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बार्क रेटिंग में टॉप 10 शोज में अपनी जगह वापस पाई है. शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है एक रिपोर्ट में शो से जुड़े करीबी के हवाले से बताया कि प्रोड्यूसर और क्रिएटर शो के मिसिंग कैरेक्टर को वापस लाने में जुट गए हैं उनकी कोशिश है जल्द से जल्द गोकुलधाम सोसायटी कंप्लीट हो. सभी मेंबर्स मिलकर ऑडियंस को एंटरटेन करें. नीला फिल्म्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शो से जुड़े सभी एक्टर्स और टेक्नीशियंस के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

मेकर्स की यह भी कोशिश है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट में बना रहे. अब शो में मिसिंग कैरेक्टर्स कब लौटते हैं अब शो में मिसिंग कैरेक्टर्स कब लौटते हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. पर उम्मीद जताई जा रही है नए कलाकारों की जल्द कास्टिंग होगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीते वक्त में कई जाने माने एक्टर्स छोड़कर गए हैं. इनमें दिशा वकानी, मालव राजदा, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, नेहा मेहता, गुरचरण सिंह, मोनिका भदोरिया, निधि भानुशाली, झील मेहता जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं.

क्या लौटेगी दिशा वाकनी?

सीरियल तारक मेहता के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब उनकी चहेती दयाबेन यानी दिशा वकानी शो से गायब हुईं. पहले बच्चे के वक्त दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थी.तब से लेकर आजतक शो में नही लौटी है.दिशा का अब दूसरा बेबी भी हो सकता है. सालों से गोकुलाधाम में दया बेन की कौमेडी मीसिंग है. दिशा वाकनी के शो में वापस आऩे का सस्पेंस आज भी बना हुआ है मेकर्स दिशा वाकनी के रिपलेस की बात कहते है पर अबतक दिशा वाकनी की जगह कोई एक्ट्रेस नहीं मिली है. पर हरान करने वाली बात यह है कि शो में कलाकारों के मिसिंह होने के बावजूद तारक महता शो फ्लॉप नहीं हुआ है. शो ज्यादतर टीआरपी टॉप 10 में बना रहता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें