तहलका मचा रहा खेसारीलाल का ये गाना

भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने एक्टर खेसारीलाल यादव के गाने का हर कोई दीवाना है. और हर कोई उनके फिल्‍मी अंदाज के भी खूब शौकीन है. चाहे उनकी फिल्‍में हो या फिर उनके गाने, भोजपुरिया सिनेमा के फैन को उनका अंदाज खासा पसंद आता है.

यही कारण है कि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘डमरू’ का एक गाना ‘तर तर पसीना छूटेला.’ आज भी इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है. भोजपुरी फैन्‍स के बीच यह गाना सुपरहिट हो गया है. इस गाने में खेसारीलाल और ममता उपाध्‍याय की आवाज सुनाई दे रही है और गाने का संगीत भी काफी मजेदार है.


पिछले साल जुलाई में वीनस भोजपुरी द्वारा यूट्यूब चैनल पर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार करोड़ बार देखा गया है. गाने की शुरुआत में खेसारी लाल विश्‍वामित्र की तरह तपस्‍या करते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक्‍ट्रेस यशिका कूपर, तो इस फिल्‍म में गौरी का किरदार निभा रही हैं, रंभा की तरफ उनकी तपस्‍या भंग करने की कोशिश करती दिख रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें