तनुश्री दत्ता का खुलासा- मीटू के बाद कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मीटू खुलासे के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद से सारा मामला सामने आय़ा था. उस वक्त तनुश्री दत्ता ने कहा था कि अगर मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और उनके दोस्त बॉलीवुड माफिया जिम्मेदार होंगे.

एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री दत्ता ने बताया कि जब वह उज्जैन में थी तब उन्हें एक बार मारने की कोशिश की गई थी. उनके कार ब्रेक के साथ छेड़छाड़ कि गई थी. उस वक्त उनका बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई थी.

इन चोटो से उबरने के लिए उन्हें काफी समय लग गया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. एक नौकरानी थी जिसे लेकर मुझे मारने का प्लान किया गया था.

जबसे वह मेरे घर में आईं मैं धीरे-धीरे बीमार रहने लगी थी, मुझे संदेह है कि वह मेरे पानी में कुछ मिला रही थी. जिस वजह से मुझे परेशानी हो रही थी.

वह दौर मेरे  जीवन के सबसे बुरे वक्त में से एक था, जब मुझे इन सभी परेशाननियों का सामना करा पड़ा लेकिन मैं हार नहीं मानी.

जानिए तनुश्री के आरोपों पर शक्ति कपूर ने क्या कहा

आशिक बनाया आपने, भागम भाग जैसी फिल्मों से खासा नाम कमाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कुछ दिनों पहले मीटू कैंपेन के तहत बड़े खुलासे किए थे. तनुश्री ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनके इस आरोप के बाद कई महिलाओं ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर हुए उत्पीड़न की दास्तां कही जिससे कई बड़े नाम शर्मसार हुए. इसी बीच एक सवाल जवाब में एक्टर शक्ति कपूर ने इस मुद्दे पर चुटकी ले ली. इस मुद्दे पर एक पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए शक्ति ने कहा कि दस साल पहले जब यह घटना हुई उस समय वह बच्चे थे.

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने 2008 में एक फिल्म में दौरान उनके साथ बदसलूकी की थी. तनुश्री ने कहा था कि नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साख दुर्व्यवहार किया. उन्होंने आगे ये भी कहा कि किसी ने उन्हें कुछ भी नहीं कहा. उन्हें लोगों का मौन समर्थन हासिल था.

इस विवाद पर पत्रकारों से बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि, मैं कल अमेरिका से आया हूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. अगर मैं कुछ कहूं तो यह गलत होगा. आप मुझे बताओ कि क्या हुआ.” जब एक पत्रकार ने उन्हें इस मामले के बारे में बताया तो अभिनेता ने कहा, “मुझे नहीं पता दस साल पहले क्या हुआ, उस समय मैं बच्चा था.

#MeToo: नाना-तनुश्री मामले में आया नया मोड़, ये एक्ट्रेस देगी गवाही

मीटू मामले में नाना पाटेकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल तनुश्री और नाना पाटेकर के मामले में मुंबई पुलिस ने नोटिस भेजकर बौलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को बुलाया है. डेजी का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें बुलाया गया है. ओशिवार थाने की ओर से कहा गया है कि जब ये घटना घटी उस वक्त सेट पर डेजी शाह भी मौजूद थी. डेजी उस गाने की असिस्टेंट कोरियोग्राफर थी. वो गणेश आचार्य के साथ गाने में काम कर रही थी.

daisy shah to testimony

सदमे में थी तनुश्री

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए डेजी ने बताया था कि, ‘मैंने तनुश्री के साथ 3 दिन तक गाने की प्रैक्टिस की थी. शुरुआती दो दिन बहुत अच्छे बीते किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. तीसरे दिन कुछ हुआ था, लेकिन क्या ये मुझे ठीक से नहीं पता और न ही मैं इसके बारे में कुछ भी जानती हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘इसके बाद तनुश्री ने 4 घंटे तक खुद को वैनिटी में बंद कर लिया था. उन्हें सेट से निकालने में भी दिक्कत हुई.’

दर्ज है नाना के खिलाफ मामला

आपको बता दें कि मीटू अभियान के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. इस मामले में मुंबई ओशिवारा थाने में FIR दर्ज कराई गई थी. अपनी शिकायत में तनुश्री ने नाना के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के कुछ कार्यकर्ताओं के भी नाम लिए हैं. तनुश्री ने आईपीसी की धारा 354A और 509 के तहत केस दर्ज किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें