6 अगस्त को जहां एक और कश्मीर को लेकर दिन तक लोग खुशियां बना रहे थे वही रात आने तक ये खुशियां गम में तब्दील हो गई. देर रात आई इस खबर ने मानों देश को जगा दिया- “पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रही”. उनके निधन से पुरा देश दुखी है. मंगलवार रात को कार्डियक अरेस्ट का अटैक पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सुषमा के निधन के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. सुषमा स्वराज के जाते ही भारत ने एक नायाब हीरा खो दिया. इस दुख की घड़ी में बौलीवुड स्टार्स ने भी सुषमा स्वराज के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने लिखा, यह मेरे लिए एक अत्यंत दुखद समाचार है. हमने एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता को खो दिया है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
T 3251 –
‘मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,
मिलनसार, दुखहर्ता।
सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।’ ~ Ef V pic.twitter.com/upWSXevwaH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
हेमा मालिनी का ट्वीट
हेमा मालिनी ने भी सुषमा स्वराज की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- सुषमा स्वराज जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. यह हमारे देश के लिए एक बड़ा नुकसान है. वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त, एक शानदार विचारक और पथप्रदर्शक थीं.
Sushma Swaraj ji is no more.A big loss to our nation. Personally,she was always a good friend, philosopher & guide throughout my years in Parliament.Soft spoken yet firm, always empathetic to people’s problems, she was unique in many ways &endeared herself to the public always🙏 pic.twitter.com/fbB806MBeR
— Hema Malini (@dreamgirlhema) August 7, 2019
सुषमा के काम की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने आगे लिखा, उन्होंने हमेशा जनता के लिए काम किया है. वह लगों के दुख को बहुत अच्छे से समझती थीं. अमिताभ और हेमा मालिनी के अलावा करण जौहर, यामी गौतम, अदनान सामी, रकुल प्रीत सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी ने भी इस दुखद घटना पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
#RIPSushmaSwarajJi …an amazing leader, orator and minister….. condolences to the family…🙏🙏🙏
— Karan Johar (@karanjohar) August 6, 2019
A great leader, wonderful human being ,fearless lady and a true role model towards women empowerment. Rest in peace #SushmaSwaraj ji🙏🏻
— Yami Gautam (@yamigautam) August 6, 2019
My family & I are in complete shock to learn the tragic news of dear Sushma ji’s sudden demise. She was a motherly figure for all of us; an extremely respected stateswoman; exceptional orator & a very loving, caring & warm soul. Will miss her dearly.🙏#sushmaswaraj#RIPSushmaJi pic.twitter.com/bJCyKLeIa0
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 6, 2019
On one hand – victory, on the other – such a tremendous loss! Two extreme news in a day. India will miss a true leader like you @SushmaSwaraj ji!
🙏 May you be in peace. https://t.co/toXiqUmJr7— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) August 6, 2019
स्टार्स के ट्वीट्स देख के ये साफ है की सभी को स्वराज सुषमा के अचानक चले जाने का काफी दुख है. अब होगा भी क्यों नहीं… यह बात तो सब जानते हैं कि, अपने कार्यकाल में सुषमा ने हर किसी की मदद की है. एक विदेश मंत्री के रुप में उनके किए हुए कामों को देश ही नहीं पूरे विश्व में सरहना दिलवाई. जाते जातो भी सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट देश को समर्पित था. ऐसी महान देश भक्त का यूं चले जाना काफी दुखद हैं.
प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019