TV News in Hindi: टीवी के टौप सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी आएदिन बढ़ती रहती है. शो सुपरहिट चल रहा है. अब शो में 5 साल के लीप आने वाला है, जिस के बाद शो में कई एक्टर्स की नई ऐंट्री होती दिख रही है. शो में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जिन्हें सीरियल की कोई दूसरी एक्ट्रेस टक्कर नहीं दे पाई. शो में अनुज और अनुपमा की जोड़ी हिट है, लेकिन अब इस जोड़ी के बीच किसी तीसरे की एंट्री होने वाली है. जी हां, ‘अनुपमा’ में सुकीर्ति कांडपाल जल्द ही नजर आएंगी, जो सीरियल में अनुज की नई लवर होंगी.
View this post on Instagram
आप को बता दें कि सुकीर्ति रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. इन दिनों उन का बिकिनी लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप अपना दिल हार बैठेंगे.
दरअसल, ‘अनुपमा’ में लीप के बाद सुकीर्ति कांडपाल एक अहम रोल में नजर आने वाली हैं. सुकीर्ति अपने किरदार में अनुज यानी गौरव खन्ना के आसपास ही नजर आएंगी. ‘अनुपमा’ के प्रोमो में सुकीर्ति कांडपाल की पहली झलक देखने को मिल गई है. शो में उन का रोल पौजिटिव लग रहा है, लेकिन अनुज के प्यार में वे कभी भी नैगेटिव बन सकती हैं.
View this post on Instagram
सुकीर्ति कांडपाल ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. वे सीरियल ‘दिल मिल गए’ में पहली बार लीड रोल में नजर आई थीं. इस के बाद वे ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं. सुकीर्ति कांडपाल को असली पहचान सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ से मिली. इस शो में वे विवियन डीसेना संग रोमांस करती हुई नजर आईं. शो वैंपायर की कहानी पर था, जिस वजह से दर्शकों को काफी पसंद आया.
सुकीर्ति कांडपाल ने टीवी पर हमेशा ही सिंपल और स्वीट लड़की का रोल निभाया है, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी बोल्ड हैं. सुकीर्ति की हरेक तसवीर इंटरनैट पर तहलका मचाने के लिए काफी है. सुकीर्ति कांडपाल ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी बिकिनी तसवीरें शेयर कर रखी हैं, जिन में वे कहर ढाती हैं. सुकीर्ति अपने बिकिनी लुक से इंटरनैट का पारा बढ़ाने का काम करती हैं.
View this post on Instagram
सुकीर्ति कांडपाल अपनी बिकिनी वाली हर फोटो में मस्तमस्त पोज देती हुई नजर आती हैं. इस तसवीर में वे बिकिनी पहने हुए धूप की रोशनी में काफी चमक रही हैं. एक्ट्रेस ने अंगड़ाई लेते हुए अपनी अदाएं दिखाई हैं. सुकीर्ति कांडपाल बिकिनी पहने पूल साइड पर कई बार रील्स भी बनाती हैं. एक बार डोरी स्टाइल बिकिनी में एक्ट्रेस जम कर ठुमके लगाती हुई दिखी थीं. सुकीर्ति कांडपाल के बिकिनी लुक पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.