सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से उनके फैंस ने 2 चीज़ों की मांग बहुत जोरों से की थी. एक तो सुशांत के फैंस को ऐसा लगता है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है तो इसलिए वे सब चाहते थे कि इस केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए जो कि सरकार ने इस केस में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है और दूसरा सुशांत के फैंस ये चाहते थे कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बननी चाहिए क्योंकि जो भी कुछ उन्होनें इंडस्ट्री में बरदाश्त किया है वो दुनिया के सामने आ सके.
ऐसे में प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा की जिसका नाम उन्होनें ‘सुसाइड या मर्डर’ (Suicide or Murder) रखा. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक में लीड रोल निभाने के लिए टिक-टॉक स्टार (TikTok Star) सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) को फाइनल किया गया था. हाल ही में प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने एक्टर सचिन तिवारी पर धोखाधड़ी का केस फाइल किया है.
जहां एक तरफ प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने सचिन तिवारी पर धोखाधड़ी का केस फाइल किया वहीं दूसरी तरफ टिक-टॉक स्टार सचिन तिवारी ने भी इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने सनोज के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के लेटेस्ट पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका, हिना खान ने किया ऐसा कमेंट
View this post on Instagram
सनोज का कहना है कि, ‘सचिन को कहानी और उसका करैक्टर बताया गया था. हमने जुलाई में उसके साथ काम शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने कार्यशालाओं में भाग लेना और हमारी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया. उन्होंने पहली बार हमारे साथ फिल्म साइन की और हमने उन्हें एक एडवांस भी दिया. हमने प्री-प्रोडक्शन पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए. हम मुंबई की अदालत में एक निषेधाज्ञा के लिए याचिका दायर करने और किसी अन्य फिल्म में काम करने से रोकने और उसके साथ समझौते का उल्लंघन करने पर किसी भी फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए मजबूर कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें- जाने क्यों हुआ सलमान खान का शो Bigg Boss 14 एक महीना पोस्टपोन, पढ़ें खबर