आखिर क्यूं छोटे परदे पर काम नहीं करना चाहते टाइगर श्राफ

बौलीवुड स्टार टाइगर श्राफ अपने पांच साल के करियर में कई सफल फिल्में दे चुके है और अब वो करण जौहर और पुनीत मल्होत्रा की फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’’ मे नजर आने वाले है, हाल ही मे उन्होंने इस फिल्म को लेकर हमसे खास बात की, चलिए पढ़ते हैं कि टाइगर श्राफ ने क्या कहा….

आपने बागी फिल्म के दोनो पार्ट किये है, मगर ‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’’ सीक्वअल फिल्म है, जिसके पहले भाग में आप नहीं थे. ऐसे में इस फिल्म में एक्टिंग करना कितना मुश्किल रहा?

सीक्वल और रीमेक फिल्म करते समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती दर्शको की अपेक्षा पर खरा उतरना होता है. ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ 2012 की सफल फिल्मों में से एक है. हमें याद रखना होगा कि सीक्वल इसलिए बनाई जाती है, क्योंकि पहली फिल्म को दर्शको ने पसंद किया था. इसलिय हम पर प्रेशर और बढ़ जाता है. हमें पहली फिल्म से इस फिल्म को दो कदम आगे ले जाना है. अगर हम फिल्म ‘बागी’ की बात करें, तो उसके लिए मुझ पर ज्यादा प्रेशर नहीं था. क्योंकि पहली फिल्म में भी मैंने ही उस रोल को किया था. तो वह किरदार मेरे दिमाग में था. लेकिन ‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’ का रोल मेरे लिए एकदम नया है.

आमिर खान की बेटी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, जरा आप देखिए

‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर’’ और उसकी सीक्वल फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’’ इन दोनों फिल्मों में क्या अंतर है?

दोनों में बहुत बड़ा अंतर है. सिर्फ सेंट टेरीस कौलेज की ही समानता है. इस फिल्म में हमने बहुत ही अलग तरह का स्पोर्ट्स किया है. इस फिल्म की दुनिया अलग है. मेरा रोल बहुत अलग है. पहले वाली फिल्म की दुनिया बहुत अलग थी. यदि आपको ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म की याद है, तो हमारी इस फिल्म का कौन्सेप्ट भी लगभग वही है.

फिल्म के किरदार को लेकर क्या कहेंगे?

मैनें इसमें रोहन का किरदार निभाया है. रोहन एक बिंदास और हंसमुख लड़का है. कौलेज के हर स्टूडेंट के साथ वो मिल जुलकर रहता है. उसका एकमात्र मकसद अपने सपने को पूरा करना है. इस फिल्म का संदेश भी यही है कि किस तरह से आप सपना देखें और उसे पूरा भी करें. वह कबड्डी में विनर बनने के साथ ही ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ की ट्राफी भी जीतना चाहता है.

आप हर दिन जिम जाते हैं, मार्ल आर्ट की भी ट्रेनिंग ले रखी है. यह सबबड्डी खेलते समय मददगार साबित हुआ?

जी हां…..जिम और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के चलते जो फुर्तीलापन और फ्लेक्सिबिलिटी शरीर में आ जाती है, वो कबड्डी में बहुत जरूरी होती है. मैंने मार्शल आर्ट के सभी मूवमेंट कबड्डी खेलते समय यूज किये है. स्क्रीन पर कबड्डी की खूबसूरती को दिखाने के लिए भी यह सब लाना बहुत जरूरी था. यदि मैं यह कहूं कि मैंने अपनी खासियत को अपने किरदारों को निभाते समय एडाप्ट कर लिया है, तो वो गलत नहीं होगा. मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखते समय आप जरूर मेरे काम की तारीफ करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

My faves from the list with a snap of #thanos… which one’s yours? #SOTY2on10thMay #SOTY2

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

इस रोल की तैयारी के लिए कुछ करना पड़ा?

हमने दो महीने का वर्कशौप किया. इस दौरान मैने निर्देशक और दोनों एक्ट्रेसेस के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट की रीडिंग की.

आप यह मानते हैं कि लुक और माहौल एक्टर्स को एक्टिंग में मदद करते हैं?

बहुत ज्यादा.. एक्टर का आधा काम उसका लुक कर देता है. फिल्म ‘दंगल’ याद कीजिए. आमिर सर ने एक यंग कुश्तीबाज और एक पिता बनने के बाद, शरीरिक रूप से मोटे होने के बावजूद कुश्ती लड़ते हुए दिखाई दिए थे. इसके लिए उन्होंने अपने लुक को बदला था. पिता और उम्रदराज और मोटे शरीर के इंसान के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया, दाढ़ी सफेद की ताकि अपने लुक पर पूरा काम कर सके. फिर यंग रोल के लिए वजन घटाकर एकदम फिट व चुस्त दुरूस्त नजर आए. उनके लुक के कारण उनकी एक्टिंग में इतना फर्क आया कि सभी ने उनके रोल की तारीफ की.

पति निक जोनस के साथ सेक्सी लुक में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

यदि लुक मायने रखता है, तो फिर कलाकार के चेहरे के भाव को क्या कहेंगे?

अरे, सर वही तो कलाकार का अभिनय है. यदि कलाकार अपने चेहरे से सही ढंग से एक्सप्रैशन नहीं दे पाएगा, तो लुक कोई मदद नही कर पाएगा. देखिए, थिएटर में तो कलाकार नंगे होकर भी काम चला लेता है. लेकिन सिनेमा में लोग कौस्ट्यूम और लुक के साथ चेहरे के एक्सप्रैशन भी बहुत जरूरी हैं. स्क्रीन पर आपके चेहरे के छोटे से छोटे एक्सप्रैशन दिख जाते हैं.

आप एक्शन और डांस में माहिर हैं. इससे आप हर फिल्म में कितना नया कर सकते हैं?

ये तो डांस डायरेक्टर, एक्शन मास्टर और डायरेक्टर पर निर्भर करता है कि वो मेरे टैलेंट का यूज किस तरह अपनी फिल्म में करते है और दर्शकों को भी पता है कि टाइगर श्राफ की फिल्म है तो इसमें एक्शन और डांस होगा ही है.

कुछ लोग वेब सीरीज भी कर रहें हैं. क्या आप भी करना चाहेंगे?

नहीं सर, मुझे बड़े परदे पर ही अपने आपको देखना अच्छा लगता है. मैं छोटी स्क्रीन के लिए अपनी मेहनत बर्बाद नहीं करना चाहता.

Edited by – Neelesh Singh Sisodia

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें