स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि इमली को कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टेट लेवल पर दूसरा स्थान मिला है. और इस बात से पूरे घरवाले खुश हैं. हर कोई इमली को बधाई दे रहा है.
इमली को हर किसी ने स्पेशल फील करवाया लेकिन अभी तक आदित्य ने उससे कुछ भी नहीं कहा है. वतो वहीं इमली किस कॉलेज में एडमिशन लेगी. घर में इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. घर के सभी सदस्य चाहते हैं कि मालिनी के कॉलेज में इमली एडमिशन खास तोहफा मिलने वाला है.
View this post on Instagram
तो वहीं आदित्य इमली से कहेगा कि अगर कभी भी उसे लगे कि वो अकेली है तो वो पीछे मुड़कर एक बार जरूर देख ले दूसरी तरफ मालिनी जैसे ही इमली की मांग में सिंदूर देखेगी वो उससे कई सवाल पूछेगी इमली सवाल का जवाब गोलमोल अंदाज में देगी और फिर सभी ये बात भूल भी जाएंगे.
शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि मालिनी को इस बात का शक होने लगेगा कि इमली ही वो शख्स है जिसके चलते आदित्य (Gashmeer Mahajani) उससे दूर होता जा रहा है.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार मालिनी इमली को खूब खरी खोटी सुनाएगी और उस पर अपनी पति के साथ-साथ सिंदूर को चुराने का इल्जाम लगाएगी. तो इमली भी मालिनी को करारा जवाब देगी और उससे कहेगी कि वो ये सब बकवास सुनने के लिए पैदा नहीं हुई है.
Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट
अब तो ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि इमली और मालिनी के बीच क्या होगा है और घरवाले कैसे रिएक्ट करेंगे.