‘बिग बौस’ फेम सृष्टि रोड़े ने लंदन में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट

बिग बौस सीजन-12 के जरिए लोगों का दिल जीतने वाली टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े इन दिनों लंदन में एक इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. सृष्टि ने यहां एक ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन फोटोज में सृष्टि काफी खूबसूरत लग रही हैं.

इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचीं

सृष्टि यहां “लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल” में हिस्सा लेने पहुंचीं थी. फोटोज से साफ पता चल रहा है कि वो फोटोशूट कराते समय खूब एन्जौय कर रहीं है. सृष्टि की इन बेहद खूबसूरत फोटोज को फैंस ने भी काफी पसंद किया है.

 

View this post on Instagram

 

#London #londonindianfilmfestival

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

पिंक डिजाइनर ड्रैस में सृष्टि रोड़े

सृष्टि रोड़े ने अपने इस फोटोशूट में पिंक कलर की डिजाइनर ड्रैस पहनी है जिसमें वे बहुत प्रिटी लग रही है. सृष्टि ने अपनी कुछ नौर्मल फोटोज भी शेयर की जिसमें वे लंदन में जमकर एन्जौय करती दिख रही हैं.

सृष्टि रोड़े की डेब्यू फिल्म गब्रू गैंग

बता दें, सृष्टि रोड़े नें “पुनर विवाह-एक नई उम्मीद” सीरियल में ‘सरिता’ और “छोटी बहू” में ‘राधा रानी’ जैसे किरदार निभाए थे जो की दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए गए थे. बिग बौस सीजन-12 के बाद सृष्टि ने फिल्म ‘गब्रू गैंग’ से डेब्यू किया था.

सृष्टि अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. सृष्टि काफी समय तक एक्टर मनीष नागदेव के साथ रिलेशन में थीं पर बिग बौस के घर से निकलने के कुछ दिन बाद ही इन दोनों नें अपना ब्रेक-अप अनाउंस कर दिया था. इसके बाद उनका नाम एक्टर रोहित सुचांती के साथ जोड़ा गया और रोहित को ही सृष्टि के ब्रेकअप की वजह भी माना गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें