जितनी चर्चा बौलीवुड की देशविदेश में होती है, आज उतनी ही सुर्खियों में टौलीवुड भी है. दर्शकों का साउथ की फिल्में देखने में रुचि बढ़ती जा रही है. दिनों दिन साउथ सिनेमा पौपुलर हो रहा है. इन दिनों साउथ की कई फिल्में ऐसी है जिनके एक्शन हीरो और डायलौग काफी फेमस हैं और हिंदी के औडियंस को भी बहुत पसंद आ रह हैं.
View this post on Instagram
साउथ की फिल्में हिंदी में डब कर रिलीज होती हैं जिससे बहुत बड़ी संख्या में हिंदी भाषी लोग भी इन मूवीज के फैंस हैं. साउथ की फिल्मों का एक्शन भी जबरदस्त होता है. साउथ की ऐसे ही कई फिल्में है जो आज बहुत पौपुलर है और उनके डायलौग्स भी घरघर में बोले जाते हैं. इनकी फिल्मों की कहानी की कई परतें होती है. हीरोइन भी आम महिलाओं सी दिखाई देती हैं. इनकी स्टोरी और हीरोहीरोइन आम आदमी से मिलता जुलता होता है. इस कारण उत्तर भारत का समाज भी इनसे बड़ी आसानी से कनैक्ट हो जाता है. साउथ के डायरेक्शन के साथसाथ हीरोइनों के फेशियल एक्सप्रेशन भी मायने रखते हैं. इसलिए साउथ सिनेमा को ज्यादा पसंद किया जाता है.
खासकर इन फिल्मों के लड़के ज्यादा दीवाने है. उन्हे साउथ की एक्ट्रेस, डायलौग्स और स्टोरी बेहद पसंद आती है, क्योंकि उनकी कहानियां आम लोगो से मिली जुली होती है. तो जानिए ऐसे ही कुछ पौपुलर एक्शन फिल्मों के बारे में जिनके डायलौग भी काफी फेमस हुए और इनकी फिल्में बाहर तक पौपुलर हुई.
Film Pushpa
फेमस डायलौग – ‘पुष्पा झुकेगा नहीं साला‘
फिल्म की कहानी तस्करी से जुड़ी हुई है. जिसमें पुष्पा बने साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन तस्करी में कामयाबी पाने के लिए दुश्मन बना लेता है. इस फिल्म की कहानी घरघर पौपुलर हुई लेकिन बौक्स औफिस के हिसाब से फिल्म ने काफी कम कमाई की. फिल्म को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के डायलौग भी गलीमोहल्ले में पौपुलर हो गए. सोशल मीडिया पर रील्स भी बनने लगी. इस फिल्म में एक्शन के साथ ड्रामा भी है.
Film RRR
फेमस डायलौग – छुपछुप के डरडर के नहीं, सामने से करना होगा वार
फिल्म की कहानी एक निडर क्रांतिकारी और ब्रिटिश सेना में अधिकारी की है. इस फिल्म को डायरेक्ट एसएस राजमौली ने किया और ये फिल्म साउथ फिल्मों की नंबर 1 एक्शन फिल्म रही. जिसे 8 रेटिंग भी मिले. फिल्म आरआरआर का पूरा नाम ‘राइज़ रौर रिवोल्ट‘ है. इस फिल्म ने औस्कर भी जिता. इस फिल्म ने टौलीवुड को ग्लोबल प्लेटफौर्म तक पहुंचाया.
इस फिल्म में दमदार एक्टिंग करने वाले हीरो रहे राम चरण की दमदार एक्टिंग के कारण यह मूवी पूरे भारत में पौपुलर हुए.
यह फिल्म भारत में काफी मशहूर हुई. इस फिल्म को विदेश में भी काफी पसंद किया गया. फिल्म ने भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर ने विदेशों में भी शानदार कमाई की. अकेले अमेरिका में फिल्म ने 14.5 मिलियन डौलर की कमाई की है.
Action Film KGF
फेमस डायलौग – इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है
इस फिल्म की कहानी एक युवक की है जो अपनी मरी हुई मां का वादा पूरा करने के लिए पैसा कमाना चाहता है और इसलिए वह मुंबई चला आता है और वहां गोल्ड माफिया बन जाता है. ये केजीएफ चैप्टर 1 की स्टोरी है. फिल्म काफी हिट हुई. फिल्म के कैरेक्टर्स से लेकर डौयलौग काफी फेमस हुए थे. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है. फिल्म के एक्टर यश की एक्टिंग लोगों को पसंद आई.
इस फिल्म के डायलौग बेहद ही फेमस है. इस फिल्म का पार्ट 2 भी बना है. पार्ट 2 भी पेमस रहा. कमाई की बात करें, तो भारत और विदेश दोनों में ब्लौकबस्टर साबित हुई. यश की केजीएफ 80 करोड़ रुपये के बजट में बनीं, इस फिल्म ने 185.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वही, फिल्म केजीए 2 का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 1239.92 करोड़ रुपये रहा.
Film Vikram
फेमस डायलौग – अगर जंगल हो, तो शेर, चीता शिकार पर निकलते हैं
एक्टर कमल हासन स्टारर फिल्म विक्रम साउथ की पौपुलर मूवी में से है जो एक्शन थ्रिलर के लिए जानी जाती है. विक्रम ‘लोकेश कनगराज‘ ने लिखी और निर्देशित की है. फिल्म की कहानी एक बूढ़े शराबी पर बनी है. फिल्म विक्रम को 3 जून 2022 को रिलीज किया गया था. फिल्म ने 113 दिनों में दुनिया भर में ₹500 करोड़ से अधिक की कमाई की, तमिल सिनेमा के 100 वर्षों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी. कोविड 19 महामारी की वजह से इस मूवी को रिलीज होने में काफी समय लगा.
साल 2024 में रिलीज हुई ‘इंडियन 2’ एक्शन फिल्म
हाल ही में साउथ की इंडियन 2 रिलीज हुई है. ये एक विजिलेंट एक्शन फिल्म है. जिसको डायरेक्ट एस. शंकर ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है. इस फिल्म में कमल हासन ने सेनापति का रोल निभाया है. ये फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज हुई है. एक्शन से भरपूर होने के बावजूद पिट गई.