प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ हुए अस्पताल में भर्ती, सोनू सूद से मांगी पैसों की मदद

स्टार प्लस (Star Pus) के पौपुलर सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से मशहूर हुए टेलिवीजन और फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) पर इन दिनों दुखों के बादल छाए हुए हैं. आपकों बता दें कि अनुपम श्याम (Anupam Shyam) की तबीयत काफी खराब है और वे इन दिनों गोरेगांव के एक अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और बीते दिन उनकी गिरने की वजह से हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Shyam (sajjan Singh) (@anupamshyamojha) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज

आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि जहां एक तरफ एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने अपने अलग अलग किरदारों से हम सबको खूब एंटरटेन किया है वहीं इस वक्त ने फाइनेंशियल क्राइसिस यानी कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. जी हां एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उनके पास खुद के इलाज के लिए भी पैसे नहीं है.

खबरों की माने तो इस दौरान एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और आमिर खान (Aamir Khan) से मदद मांगी है. इसी के चलते उनके को-स्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. आपको बता दें कि एक्टर अनुपम श्याम और मनोज बाजपेयी ने एक साथ फिल्म बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) में काम किया था और अब मनोज बाजपेयी ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए उनके परिवार वालों को 1 लाख रूपए की मदद की है.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश हैं सुशांत के घरवाले, पटना पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Shyam (sajjan Singh) (@anupamshyamojha) on

बात करें एक्टर अनुपम श्याम की प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होनें ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya), ‘डोली अरमानों की’ (Doli Armaano Ki), ‘कृष्णा चली लंदन’ (Krishna Chali London) जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसी के साथ ही उन्होनें कई फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी ने हम सबको एंटरटेन किया जैसे कि, ‘लज्जा’ (Lajja), ‘नायक’ (Nayak), ‘दुबई रिटर्न’ (Dubai Return), ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ (Hazaaron Khawaishein Aesi), ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire), आदी.

ये भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी ये हॉट एक्ट्रेस, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें