कोरोना से हर तरफ हाहाकर सा मचा है. सब से ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जो औक्सीजन की कमी के चलते अपनी सांसों से बेहाल हैं.
सांस… यह छोटा सा शब्द हमारी जिंदगी में कितनी ज्यादा अहमियत रखता है, यह कोरोना ने बता दिया है. अब तो सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़पौधे लगाने की बात करने लगे हैं.
हमारे फिल्मी गाने भी सांस शब्द से अछूते नहीं हैं. बहुत से गानों में हीरोहीरोइन ने एकदूसरे की सांसों में समाने से ले कर उन की खुशबू का बखान किया है. ऐसे अनगिनत गाने हैं, जिन में सांसों का जिक्र हुआ है, पर हम कुछ खास गानों की बात करते हैं कि कैसे फिल्मी गाने भी बिना सांसों के नहीं चल पाते हैं.
सब से पहले जिक्र करते हैं फिल्म ‘बदलते रिश्ते’ के गाने ‘मेरी सांसों को जो महका रही है, ये पहले प्यार की खुशबू है, जो तेरी सांसों से शायद आ रही है…’
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल
साल 1978 में आई इस फिल्म को रघुनाथ झालानी ने डायरैक्ट किया था. जितेंद्र, ऋषि कपूर और रीना राय के प्रेम त्रिकोण से सजी फिल्म के इस नगमे को लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.
साल 1979 में दिग्गज फिल्म डायरैक्टर यश चोपड़ा ने धनबाद की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे को फिल्म ‘काला पत्थर’ के रूप में बड़े परदे पर उतारा था.
अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, परवीन बौबी, शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था.
वैसे तो फिल्म ‘काला पत्थर’ में कोयले की कालिख और अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की गरमी का मसाला भरा गया था, पर इस में शशि कपूर और परवीन बौबी का रोमांटिक एंगल भी था. उन्हीं का एक गाना ‘बांहों में तेरी मस्ती के घेरे, सांसों में तेरी खुशबू के डेरे…’ फिल्म को हलका और रोमांटिक बनाता है.
मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने इस गीत को अपनी आवाज दे कर कर्णप्रिय बना दिया था.
सांसों की बात हो, महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. 1990 में आई इस म्यूजिकल ब्लौकबस्टर फिल्म के सारे गाने हिट हुए थे, पर ‘सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…’ गाने ने तो धमाल मचा दिया था.
हीरो राहुल राय पर फिल्माए गए इस गाने को कुमार सानू ने गाया था, जो बाद में बहुत बड़े गायक बन गए थे और आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा
साल 1996 में राज कंवर ने ‘जीत’ नाम से एक फिल्म बनाई थी, जिस में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू ने काम किया था.
इस फिल्म के 2 गाने सांसों से जुड़े थे. पहला गाना ‘सांसों का चलना, दिल का मचलना…’ को अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी, जबकि दूसरे गाने ‘अभी सांस लेने की फुरसत नहीं है कि तुम मेरी बांहों में हो…’ को सोनू निगम ने अलका याग्निक के साथ गाया था.
फिल्म ‘कोयला’ तो आप को याद होगी ही. साल 1997 में आई राकेश रोशन की फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी जो जमी थी.
फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई थी, पर इस का एक गाना सांसों से जुड़ा था. गीत के बोल थे, ‘सांसों की माला पे सिमरू मैं पी का नाम, प्रेम के पथ पर चलतेचलते मैं हो गई बदनाम…’ जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, जबकि गाया अलका याग्निक ने था.
साल 1997 में ही फिल्म ‘और प्यार हो गया’ आई थी. राहुल रवैल के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म में बौबी देओल और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक जोड़ी बड़े परदे पर दिखाई दी थी.
इस फिल्म का गाना ‘मेरी सांसों में बसा है तेरा ही इक नाम, तेरी याद हमसफर सुबहोशाम…’ काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था.
हिंदी फिल्मों की बात हो और करन जौहर का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. साल 2001 में उन की मैगास्टार फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ काफी चर्चित रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर ने काम किया था.
ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी
इस फिल्म का खास नगमा ‘मेरी सांसों में तू है समाया, मेरा जीवन तो है तेरा साया…’ आज भी लोग खूब सुनते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.
सांसों से भरे एक गीत की और बात करते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का जादू दिखाने वाले डायरैक्टर यश चोपड़ा ने साल 2012 में फिल्म ‘जब तक है जान’ बनाई थी.
शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए गाने ‘सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई, मुझे सांस आई…’ में गजब की रोमानियत थी. इस गाने को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया था.
इस तरह हिंदी फिल्मों में बहुत से गानों में सांसों का जिक्र हुआ है, पर आज कोरोना काल में जब लोगों को वाकई सांसों की जरूरत पड़ रही है तो ये कुछ चुनिंदा गाने याद आ गए, जो कभी न कभी आप ने भी सुने होंगे.