सोनम कपूर का खुलासा: हुईं Sexual Harrassment का शिकार

Sexual Harrassment: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) मशहूर बौलीवुड ऐक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी आज यानी 9 जून को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने कई बौलीवुड फिल्मों में काम किया है जिस के चलते उन को फिल्मफेयर अवार्ड और नैशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘सावरिया’ (Saawariya) से की थी. हालांकि शुरूआत में सोनम की कई फिल्में बौक्स औफिस पर नहीं चल पाईं, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई.

इन फिल्मों ने दी सोनम कपूर को पहचान

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने कई बेहतरीन फिल्में जैसे कि ‘रांझना’ (Raanjhanaa), ‘भाग मिल्खा भाग’ (Bhaag Milkha Bhaag), ‘संजू’ (Sanju), ‘प्रेम रतन धन पायो’ (Prem Ratan Dhan Payo), ‘नीरजा’ (Neerja) और ‘वीरे दी वैडिंग’ (Veere Di Wedding) में कमाल का अभिनय कर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. 8 मई 2018 को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बिजनेसमैन आनंद अहूजा (Anand Ahuja) से शादी की और अगस्त 2022 में सोनम और आनंद ने एक बेटे को जन्म दिया जिस का नाम उन्होंने वायु (Vayu) रखा.

वेटर की जौब भी कर चुकी हैं सोनम

‘द अनुपन खेर शो’ (The Anupam Kher Show) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अनुपम खेर (Anupam Kher) से बात करते हुए बताया कि जब वे अपनी 10वीं की पढ़ाई करने के बाद सिंगापुर पढ़ने गईं तब उन्हें पौकेट मनी काफी कम मिला करती थी और उन्हें फास्ट फूड खाने का भी काफी शौक था. ऐसे में अपने खर्चे निकालने के लिए सोनम ने एक मैक्सिकन रैस्टोरैंट में वेटर की जौब भी की थी.

यौन शोषण का शिकार हुईं सोनम

एक इंटरव्यू में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने बचपन से जुड़ी एक ऐसी बात भी बताई जिस ने उन के फैंस को हैरान कर दिया. सोनम ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के ईयर एंडिंग शो ‘द बौलीवुड राउंड-टेबल 2016’ में बताया कि हर कोई बचपन में यौन शोषण का शिकार होता है. बचपन में उन के साथ ऐसा हादसा हुआ था, जो उन के लिए काफी डरावना था. इस के बारे में उन्होंने 2-3 साल तक किसी को बताया नहीं था.

ऐसे हुआ सोनम का यौन शोषण

सोनम ने इसी बारे में आगे बात करते हुए बताया, “मैं अपने दोस्तों के साथ गैटी गैलेक्सी थिएटर में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की फिल्म देखने गई थी. उस वक्त मेरी उम्र कुछ 13-14 साल होगी. हम सभी लड़कियां समोसा खरीदने गईं. हम एकदूसरे के कंधे पर हाथ रख कर खड़े थे और मैं सब से लंबी थी, इसलिए आखिरी में थी. ऐसे में कोई आदमी पीछे से आया और उस ने मेरे ब्रैस्ट दबोच लिए. जाहिर तौर पर उस वक्त मेरे बब्रैस्ट नहीं थे. ऐसा होने पर मैं कांप गई. पूरी तरह से अंदर से हिल गई थी. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है? मैं बस रोने लगी. मैं ने इस के बारे में किसी को नहीं बताया. मैं चुपचाप बैठ कर फिल्म देखती रही.”

फैमिली टाइम एंजौय कर रही हैं सोनम

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को आखिरी बार फिल्म ‘ब्लाइंड’ (Blind) में देखा गया था जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. सोनम इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ और अपना मदरहुड ऐंजौय कर रही हैं.

सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी को भेजा खास गिफ्ट, देखे फोटोज

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सोनम कपूर ने अभी हाल ही एक ऐसा काम कर दिया है, जिसको लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने बिपाशा की बेटी के लिए एक खास गिफ्ट भेजा है. सोनम कपूर को अभी हाल ही में कारण जौहर की पार्टी में देखा गया था, जहां से उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इसके अलावा सोनम कपूर अपने बेटे वायु को लेकर भी सुर्खियो में बनी हुई है.

जानकारी के लिए बता दे की सोनम कपूर अभी हाल ही में एक प्यारे से बच्चे की मां बनी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले अपने बेटे वायु की तस्वीर भी शेयर की थी. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके बाद अब सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी देवी के लिए कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

सोनम कपूर ने भेजा गिफ्ट:

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सोनम कपूर उन ऐक्ट्रिस में से एक है, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. सोनम कपूर अपने फैंस के लिए फ़ोटोज़ और विडिओ शेयर करती रहती है. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी देवी के लिए गिफ्ट भेजा है. जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस गिफ्ट की जानकारी बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से दी है. बिपाशा बसु ने वीडियो शेयर कर सोनम कपूर का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही ऐक्ट्रिस ने बताया की देवी को उनका गिफ्ट काफी पसंद आया. इसके बाद से सोनम कपूर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

बिपाशा बसु की बेटी के नाम की लोगों ने की तारीफ:

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की बेटी के नाम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी. ऐक्ट्रिस ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है. जो लोगों को काफी पसंद आया. सोनम कपूर के गिफ्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेन्ट कर हमे जरूर बताए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें