सुना है कि आप ने वीडियो अलबम के जरीए फिल्मों में भी ऐंट्री कर ली है?
जी, आप ने बिलकुल सही सुना है कि मैं ने भोजपुरी वीडियो अलबम में बुलंदियों को चूमने के बाद भोजपुरी फिल्मों में भी ऐंट्री मार ली है और कई नामचीन चेहरों के साथ काम करती हुई नजर आने वाली हूं, जिन में पवन सिंह और रवि किशन के साथ ‘मेरा भारत महान’, ‘तेरे इश्क में मरजावां’ और प्रमोद प्रेमी यादव के साथ ‘बंधन टूटे न’ प्रमुख फिल्में हैं.
क्या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए आप को परेशानियों का सामना करना पड़ा?
मेरा शुरुआती कैरियर भी परेशानियों से भरा रहा. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं, जहां की लड़कियों को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए ताने सुनने पड़ते हैं.
मुझे इस राह में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे लोग भी मिले, जिन से खुद को बचाते हुए मैं ने मेहनत कर के अपना मुकाम हासिल करने का फैसला किया.
आप भोजपुरी वीडियो अलबम में हौट, स्टाइलिस्ट और ग्लैमरस लुक में नजर आती रही हैं. क्या आप के परिवार वालों को हौट और बोल्ड लुक में देख कर बुरा नहीं लगता है?
ज्यादातर भोजपुरी गानों और फिल्मों में ऐक्ट्रैस का लुक हौट होना जरूरी होता है. ऐसे में एक आर्टिस्ट के तौर पर मेरे रोल को ले कर मम्मीपापा ने कभी भी एतराज नहीं किया. उस की महज यही वजह है कि मैं एक कलाकार के तौर पर यह सब करती हूं.
क्या आप यह मानती हैं कि लोकप्रियता का लाभ अकसर कैरियर को आगे बढ़ाने में कारगर रहता है?
जी बिलकुल. हर लोकप्रिय इनसान को उस की लोकप्रियता आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुई है. ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. मेरी लोकप्रियता का ही कमाल है कि मुझे लगातार बड़े ऐक्टरों के साथ वीडियो अलबम औफर होते रहे हैं, साथ ही मैं ने पहली फिल्म भी बड़े ऐक्टर और बड़े बजट के साथ की.
आप सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों को किस रूप में देखती हैं?
मेरा मानना है कि ट्रोलिंग का शिकार इनसान केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं होता है, बल्कि जिंदगी में कामयाबी की राह पर चलने वाले हर किसी को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.
मैं ट्रोलिंग को हर समय पौजिटिव रूप में देखती हूं. मैं अपने ट्रोलर्स से अपनी कमियां पूछना चाहती हूं कि उन्हें मेरा काम क्यों पसंद नहीं आया? मुझ में क्या कमियां हैं, जिन्हें सुधारने की जरूरत है. अगर सचमुच मुझे लगता है कि मुझ में सुधार की जरूरत है तो मैं उसे बेहतर करने की कोशिश करती हूं.