Boldness की ब्रांड बन चुकीं Sofia Ansari, कंटेंट और कौन्फीडेंस का कौम्बो

Sofia Ansari Bold Photoshoot: अपने बोल्ड फोटोशूट्स और वीडियोज से पौपुलर हुईं सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सोफिया अंसारी की शुरूआत टिकटौक ऐप से हुई लेकिन चाइनीज ऐप टिकटौक बैन होने के बाद सोफिया ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को एंटरटेन करती रहीं. देखते ही देखते सोफिया अंसारी इंटरनेट पर काफी वायरल होने लगीं.

सोफिया अंसारी की है गजब की फैन फौलोविंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

आज सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14.7 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. फैंस को तो बस इस बात का इंतजार रहता है कि कब सोफिया कोई पोस्ट अप्लोड करे और कब वे उनकी तारीफ के पुल बांधना शुरू करें.

रिएलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं सोफिया अंसारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

आपको बता दें, कि सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) की उम्र महज 29 साल है और उनका जन्म गुजरात में हुई था. सोफिया अंसारी एक रिएलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं जिसका नाम था एमएक्स टकाटक फेम हाउस (MX TakaTak Fame House) और साथ ही उन्होनें 2 म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है जिसमें से एक वीडियो गुजराती और एक पंजाबी है.

आए दिन वायरल होते हैं बोल्ड फोटोशूट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने इंडस्ट्री में कुछ खास काम तो नहीं किया है लेकिन अपने हुस्न के जलवों से ही उन्होनें अपनी फैन फोलोविंग क्रीएट की है. वे आए दिन बिकिनी पहन अपना फोटोशूट और डांस रील्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और फैंस भी उन फोटोज और वीडियोज को जमकर प्यार देते हैं.

सैक्‍सी वीडियोज से लाखों रुपया महीना कमाने वाली Sofia Ansari का बेडरूम वीडियो हुआ लीक

टिकटौक स्टार सोफिया अंसारी की अपनी बोल्ड न्यूज को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती है. इनकी सैक्‍सी वीडियोज इंटरनेट पर तहलका मचा देती है. सोफिया सोशल मीडिया के तीन प्‍लेटफौर्म्स टिकटौक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी पौपुलर है लेकिन इन्‍हें कई बार कंट्रोवर्सीज का भी सामना करना पड़ा है. साल 2013 में एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपनी यात्रा शुरू की जब इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल, “सोफिया अंसारी” लौंच  किया. अपने चैनल पर, वे तरहतरह के वीडियो कंटैंट डालने लगी.

डीप नैक ब्‍लाउज का जादू 

सैक्‍सी डीप नेक ब्‍लाउज पहन कर सोफिया ने ढेरों वीडियोज बनाए, इनके लिप-सिंक और डांस वीडियो ने लाखों फैंस का ध्यान इस हसीना की ओर खींचा. आगे चल कर सोफिया अंसारी का करियर सोशल मीडिया प्लेटफौर्म से आगे तब बढ़ा जब उन्होंने मौडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2021 में उन्होंने “बिल्लोज़ टाउन” गाने के साथ पंजाबी एंटरटैनमेंट इंडस्‍ट्री की ओर अपने कदम बढ़ाएं, यहां से सोफिया ने काफी पौपुलैरिटी हासिल की. अपने कंटेंट, डांस और बोल्डनेस को लेकर ओर भी मजबूत बनती चली गई. सोफिया ने कई ब्रांड्स  के साथ काम किया है.

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई सोफिया

अपनी बोल्ड और आकर्षक तस्वीरों व वीडियो के लिए जानी जाने वाली सोफिया एक जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस तो हैं ही, लेकिन एक समय में और आज भी सोफिया अपनी कुछ नई फोटोज और वीडियो को इंटरनेट पर तेजी से वायरल करती है, जिसके कारण वे गूगल पर सर्च की जाने वाली मौडल बनीं है. 

सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 13.4 मिलियन से ज्यादा फौलोअर्स हैं. सोफिया ने वेब सीरीज जैसे फेम हाउस (2020) और वहल नो दरियो (2020) में भी काम किया है. वह अपनी स्विमिंग कौस्ट्यूम में मसालेदार तस्वीरों और वीडियो के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आते हैं. अपने फैंस को खुश करने के लिए सोफिया समय समय पर हौट वीडीयो शेयर करती रहती है. स्विम सूट में लोग उन्हे देखना ज्यादा पसंद करते है. इसलिए वे एक से बढ़कर एक स्विमसूट कैरी करती है.

वायरल MMS स्कैंडल में फंसी थी सोफिया

सोफिया अंसारी कई विवादों में रही हैं. एक बार उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरें आई थीं. वायरल MMS में उन्हें एक आदमी के साथ दिखाया गया था. हालांकि, उनके फैंस ने इन आरोपों को झूठा और वीडियो को एडिटेड बताया था. तमाम विवादों के बावजूद, सोफिया ने इन मुद्दों को पीछे छोड़ते हुए अपने काम पर फोकस बनाए रखा. 

सोफिया की पौपुलैरिटी का एक बड़ा कारण उनका अपने फैंस से जुड़ने का तरीका है. उनकी पोस्ट्स में न केवल बोल्डनेस होती है, बल्कि वह अपनी बिंदास पर्सनैलिटी को भी दर्शाती हैं. हैं.

सोफिया अंसारी की कुल संपत्ति कितनी?

खबरों  के अनुसार सोफिया अंसारी एक महीने में 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. वैसे उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये के आसपास है. मौडल और सोशल मीडिया सेंसेशन होने के कारण इनकी कोई फिक्स सैलरी नहीं है. सोफिया की कमाई के अलगअलग सोर्स हैं, जिसमें मौडलिंग, स्पौंसरशिप और ब्रांड पार्टनरशिप भी शामिल है. सोफिया सोशल मीडिया और स्पौन्सरशिप के जरिए सालभर में 90 लाख रुपये तक कमा लेती है.    

सोफिया अंसारी की फेवरेट्स की लिस्ट

पसंदीदा खाना: मटन अखनी बिरयानी, उबले चावल के साथ फिश पैम्फलेट करी, सलाद.

पसंदीदा एक्टर: शाहरुख खान

पसंदीदा एक्ट्रैस: प्रियंका चोपड़ा

पसंदीदा फूल: सफेद गुलाब

पसंदीदा रंग: सफ़ेद

क्या है सोफिया की सक्सेस की वजह? 

सोफिया अंसारी ने न केवल खुद को एक इन्फ्लुएंसर के रूप में स्टेबल किया है, बल्कि वह एक ब्रांड बन चुकी हैं. उनका कंटेंट और सोशल मीडिया पर उनका कंटेंट उन्हें दूसरे इन्फ्लुएंसर्स से अलग बनाता है. उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है उनके फैंस से ईमानदार और खुला रिश्ता है. जो उन्हे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स करके अपना प्यार बया करते है.

बताते चले कि सोफियो अपने फैंस को जितना बोल्ड कंटेंट देती है. कई बार वे देसी अवतार में भी अपने फैंस के लिए नजर आती है. उनकी देसी लुक तो लोगों को ओर भी घायल कर देता है. वे हमेशा बिकनी और टौपलेस लुक में ही नहीं, बल्कि इंडियन वियर, सारी और सूट में भी दिखाई देती है. जिनकी वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें