जानें पुरुषों के लिए कैसे फायदेमंद होता है बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जो हर तरह की प्रौब्लम में कामगार साबित होता है और ये आसानी से आप सभी के घरों में मिल जाता है अगर घर पर नहीं तो आसपास की दुकान पर भी आसानी से मिल जाता है. जिसका उपयोग सिर्फ खाना पकाने में ही नहीं किया जाता है बल्कि ऐसी कई चीजे है जहां इनका उपयोग करके कई तरह की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. सोडा आपके बाल, स्किन, बॉडी और पूरी शरीर का स्वस्थ रखने के काम आता है.

1. बालों और स्कैल्प को करता है साफ

बेकिंग सोडा आपके बालों और स्कैल्प को गहराई से साफ करने में उपयोगी साबित हो सकता है, लेकिन एक शोध पत्र को छोड़कर इस दावे का कोई वैज्ञानिक समर्थन नहीं है. यह दानेदार सामग्री आपके बालों के रोम में जमा तेल, गंदगी, उत्पादों के अवशेष और अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए एक जेंटल स्क्रबिंग प्रदान कर सकती है.

2. नहाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है

बेकिंग सोडा में एक एल्कलाइन पीएच होता है, जो स्किन पर एसिड को बेअसर करने में मदद करता है. सबसे पहले, यह स्किन की सतह पर जमा पसीने, सीबम और डेड स्किन सेल्स को तोड़ता है. फिर, स्किन पर इसके छोटे-छोटे दानों की मालिश करने से इन अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलती है, आपके रोमछिद्र खुलते हैं और आपकी स्किन कोमल, चिकनी और चमकदार बनती है.

3. खुजली की समस्या में करता है मदद

एक्जिमा, डर्मेटाइटिस, सोरायसिस, इचिथोसिस और रोसैसिया जैसे पुराने रोगों की की स्थिति में सूजन एक खास विशेषता होती है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों पर खुजली, सूखी, पपड़ीदार, लाल और इरिटेड पैच के रूप में प्रकट होती है. बेकिंग सोडा अपने एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण इन लक्षणों को दूर करने में मदद कर सकता है.

4. पीले दांतों को सफेद करता है

बेकिंग सोडा आपके दांतों पर जमा प्लाक और टैटार को घोलने और ढीला करने में मदद करता है और उन्हें इनेमल से हटाने के लिए एक स्क्रब के रूप में काम करता है. यह दांतों की गहरी सफाई करता है और दांतों के जिद्दी दागों से छुटकारा पाने में मदद करता है. इसका बार-बार इस्तेमाल करने पर यह आपके दांतों को सफेद बनाता है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें