फिल्म लकी से आपने बौलीवुड सफर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस और सलमान खान की हिरोईन स्नेहा उलाल सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाएं हुए है. स्नेहा सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहती है, आए दिन इंस्टाग्राम पर वो अपनी हौट फोटोज शेयर कर सभी का ध्यान अपनी ओर खीचती रहती है. इस बार फिर स्नेहा ने अपनी फ्लावरी ड्रेस में फोटोज और वीडियो शेयर की है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है.
परी हूं मैं…
स्नेहा ने इन हौट फोटोज के साथ एक वीडियो भी शेयर की है जिसके केपशन में लिखा है ‘परी हूं मैं मुझे ना छूना’. वाकई इस वीडियो में स्नेहा किसी परी से कम नही लग रही है. स्नेहा भले ही बौलीवुड में ज्यादा टिक नही पाई पर उनकी फैन फौलोविंग में कोई कमी नही आई है.
फ्लावरी प्रिंट से है खास लगाव
इन फोटोज में स्नेहा ने जो ड्रेस पहनी है उसमें सनफ्लावर प्रिंट है जो उनपर काफी जच रहा है. उनके ब्राउन हेयर और आंखो काला चश्मा करोड़ो लोगों का दिल घायल करने के लिए काफी है. इससे पहने भी स्नेहा का एक फैशन फोटोसूट काफी वायरल हुआ था. उसमें उन्हों ने रेड और वाइट कलर की ड्रेस पहनी थी. इस ढ्रेस में भी फ्लावर प्रिंट उनके लुक को काफी एट्रेंक्टिव बना रहा था साथ में उनका कैट आई वाला चश्मा उनके लुक को और भी ज्यादा सेक्सी बना रहा था.
View this post on Instagram
बौलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में भी नहीं बिखेरा रंग
स्नेहा ने साल 2005 में लकी- नो टाइम फॉर लव से एक्ट्रेस के रूप में बौलीवुड में एंट्री की थी. ‘लकी’ के बाद स्नेहा बौलीवुड की एक दो फिल्मों में नजर आई लेकिन उनका असफलता ही हासिल हुई. बौलीवुड के अलावा स्नेहा ने साउथ की फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उनके करियर पर इसका भी कुछ खास असर नहीं हुआ.