पुरुषों की ये आदतें बनाएंगी स्किन को ग्लोइंग और शाइनिंग

भारतीय पुरुष की जब भी स्किन को लेकर बातचीत होती है तो वो उसपर खास ध्यान नहीं देते है. इसलिए भारतीय पुरुष सजने संवरने में जरा पीछे है. लेकिन आज हम कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिन बातों को आदत बनाकर हर पुरुष ग्लोइंग और शाइनिंग स्किन पा सकता है.अपनी डेली रूटिन में ये आदते शामिल करके खुद और सुंदर बना सकता है. तो चलिए बताते है वह कुछ खास बातें.

1. ढेर सारा पानी पीना

पानी पीना अपनी आदत बना लेना आपकी सेहत और त्वचा दोनों में ही कामगर साबित होता है. आपने ना जाने कितने लोगों से सुना होगा की ढेर सारा पानी पीना एक अच्छी आदत है यहां तक सेलिब्रिटी की डाइट में भी पानी पीना सुना होगा. क्योकि ज्यादा पानी पीने से त्वचा से टॉक्सिक बाहर आते है जो आपकी स्किन को हैल्दी बनाए रखती है.

2. सही फेस स्क्रब का यूज करना

अपनी स्किन को साफ-सुथरी रखने के लिए ज़रुरी है कि आप अपनी स्किन के लिए सही फेसवॉश का यूज करें. अपनी स्किन के हिसाब से सही फेस वॉश यूज करें. ताकि आपकी स्किन चमके और ग्लो करें.

3. सनस्क्रीन का करें यूज

भारत में कड़ी धूप होती है, इसलिए बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का उपयोग करना बहुत जरूरी है. त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखने के लिए अच्छे एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. लंबे समय तक धूप में रहने से बचें और यदि आप ऐसा करते भी हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप हर कुछ घंटों के बाद सनस्क्रीन दोबारा लगाएं.

4. हरी सब्जियों का करें सेवन

अपनी त्वचा को अंदर से स्वस्थ बनाने के लिए ढेर सारे फलों और मेवों के साथ ताजी हरी सब्जियां खाएं. सब्जियों और फलों से भरपूर आहार लेने से त्वचा निश्चित रूप से चमक उठेगी.

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 4 आसान उपाय

अगर आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आए हैं, जी हां, आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं.

कई बार स्किन में गंदगी और तेल जम जाते हैं तो ब्लैकहेड्स बनने लगता है. ऐसे में आपके स्किन की खूबसूरती बिगड़ने लगती है. कई लोग ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप कुछ नेचुरल टिप्स अपनाकर इससे छुटकारा  पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं, आप कैसे ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं.

टमाटर- टमाटर में  एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन से ब्लैकहेड्स को साफ करते हैं. सोने से पहले चेहरे पर टमाटर का पल्प लगाएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें. आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- हाई ब्लड प्रेशर से बचने के लिए 5 चीजों को करें परहेज

  1. ग्रीन टी– पानी में सूखी ग्रीन टी के कुछ पत्ते डालकर पेस्ट बनाएं और इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

2. दालचीनी पाउडर- 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिलाएं. आप इसमें थोड़ी सी हल्दी भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. ये रोम छिद्रों में कसावट लाता है और डेड स्किन को हटाता है.

3. बेकिंग सोडा– 2 चम्मच पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा घोलें. इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.

4. अंडा– अंडे के सफेद भाग को एक चम्मच शहद में मिलाएं. चेहरे पर लगाकर इसे सूखने दें और कुछ समय बाद चेहरा धो लें, इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- समय रहते पहचानें कैंसर के लक्षण, कहीं हो ना जाए देर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें