गानों के बिना होली अधूरी – अनन्या सिंह, लोक गायिका

जब लोक गायकी की बात होती है तो होली (Holi) की याद बरबस ही आ जाती है. होली ऐसा त्योहार है जो अपनी मौजमस्ती के लिए जाना जाता है. गानों के बिना होली की कल्पना अधूरी होती है. होली खेलने के दौरान गाए जाने वाले फाग की अपनी अलग अहमियत होती है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली युवा लोक गायिका अनन्या सिंह (Ananya Singh) होली के गाने गाती हैं और मशहूर स्टेज कलाकार हैं. वे कहती हैं कि होली अकेला ऐसा त्योहार है, जो गानों के बिना अधूरा होता है. होली की मस्ती तभी आती है, जब होली के गाने बज रहे हों. इस में भोजपुरी के साथसाथ अवधी और ब्रज के गानों की अपनी अलग अहमियत होती है. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश:

आप को होली के गानों का म्यूजिक इंडस्ट्री पर क्या असर दिखता है?

होली अब केवल त्योहार नहीं रह गया है, बल्कि यह तमाम तरह के बिजनैस को ले कर आता है. म्यूजिक इंडस्ट्री पर होली का गहरा असर है. होली आने के 6 महीने पहले से ही कलाकार होली के गाने तैयार करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

पहले इन के लिए कैसेट बनते थे, पर अब होली के गानों को रिकौर्ड कर के उन्हें यूट्यूब के जरीए लोगों तक पहुंचाया जाता है.

वैसे तो होली में नएपुराने तमाम तरह के गाने सुने जाते हैं, पर हर कलाकार कुछ न कुछ नया भी रिकौर्ड करता है. होली के गानों की वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री में रौनक आ जाती है.

रिएलिटी शो में कैसे काम शुरू हुआ?

सब से पहले संस्कृति विभाग की वर्कशौप से साल 2017 में मुझे मंडल लैवल पर कामयाबी मिली. साल 2018 में महुआ प्लस सीरियल के ‘चल बलिए कुरुक्षेत्र’ के टौप 10 में चुनी गई. इस के बाद मैं स्टेज शो करने लगी, फिर गोरखपुर से नोएडा आ गई.

यहां पर मैं ने कई राजनीतिक नेताओं के लिए चुनाव प्रचार किया. इन में नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, महेश शर्मा, वीके सिंह और पंकज सिंह प्रमुख रहे हैं. मैं ने स्टेज पर शब्बीर कुमार के साथ भी काम किया है.

आप अपने अब तक के कैरियर को कैसे देखती हैं?

मैं प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्मों में काम करना चाहती हूं. इस के अलावा मैं फोक कल्चर का संरक्षण भी करना चाहती हूं. हम ने एक संस्था भी बनाई है, जिस के जरीए हम गरीब बच्चों को गायकी में प्लेटफार्म देना चाहते हैं. पटेल संस्कृति संस्थान इस में हमारी मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

‘मिस बौलीवुड’ नामक प्रतियोगिता में मैं ने हिस्सा लिया और टौप 5 में अपनी जगह बनाई. मैं स्टेट लैवल की वौलीबाल खिलाड़ी रही हूं. अब मेरा फोकस सिंगिग और स्टेज शो पर ही है. इस के साथसाथ मैं टैलीविजन या फिल्मों में ऐक्टिंग भी करना चाहती हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें