आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कहीं ऐसी बात, फैंस ने किया ट्रोल

टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 16 हाल ही में खत्म हुआ है. इस सीजन के विनर रहे एमसी स्टेन जिनके चर्चे अब तक हो रहे है. लेकिन शो एक बार फिर चर्चा में है और ये शो बिग बॉस 13 की वजह से चर्चा में चल रहा है दरअसल, सीजन 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज ने एक वीड़ियो शेयर किया जो कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसिम रियाज बिग बॉस 13 की बात करते नजर आ रहे है बिग बॉस 13 को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. आसिम रियाज ने बिग बॉस के चर्चित सीजन में से एक सीजन 13 की जीत को धांधली बताया है. इसके बाद लोग आसिम रियाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर आसिम रियाज ने ऐसा क्या कह दिया है. बताते चलें कि बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने जीता था. सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में निधन हो गया था.

आसिम रियाज ने शेयर की वीडियो


बिग बॉस 13 में नजर आए सिंगर और मॉडल आसिम रियाज रनर अप रहे थे. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पहले बिग बॉस के लिए मना कर दिया गया था और जब वह घर जाने लगे तो उन्हें बिग बॉस ने बुला लिया. बिग बॉस 13 हारने को लेकर आसिम रियाज ने कहा, ‘मेकर्स नहीं चाहते ते कि मैं जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए. जिसको जिताना है जिताओ. बस इतना कहो ना कि तुम मुझे जिताना नहीं चाहते, कोई बात नहीं. आपने इतना क्लियर कर दिया कि हमें विश्वास करना पड़ा कि आपने जो कुछ भी किया था, उससे मैं सुतंष्ट था.’ आसिम रियाज के इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है.

यूजर्स ने उड़ाई धज्जियां

आसिम रियाज के इंटरव्यू की क्लिप वायरल होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आसिम रियाज की बातें पसंद नहीं आई हैं. एक फैन ने क्लिक शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘ये आज भी वहीं पर है इसलिए कुछ नहीं कर पा रहा. सीजन खत्म हो गया है और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के इतिहास में सबसे डिजर्विंग विनर हैं, इसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें.’ एक फैन ने लिखा है, ‘अगर अपने पांव में खुद कुल्हाड़ी मारना का चेहरा होता तो पहले शिल्पा शिंदे और अब आसिम रियाज. अतिआत्मविश्वास, घमंडी व्यवहार और जीरो प्रोफेशनलिज्म.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें