टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे सफल सीजन यानी कि सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इन दिनों फिर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडिया शेयर की है जिसमें वे डिजन + हॉटस्टार (Disneyplushotstar) की लेटेस्ट वेब सीरीज हॉस्टेजिस सीजन 2 (Hostages 2) को प्रोमोट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस दिन से होने जा रही है Bigg Boss 14 की शुरूआत, रिलीज डेट आई सामने
इस दौरान वे अपने पुरानी दिन यानी कि बिग बॉस (Bigg Boss) के दिन याद कर रहे थे जहां वे एक घर में बंद थे और उन्हें कुछ नहीं पता था कि कौन उनका दोस्त है और कौन उनका दुश्मन. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पौपुलर एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) की और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की है. इसी के चलते एक खबर और सामने आ रही है जिससे कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट पैदा हो गई है.
जी हां, खबरों की माने तो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला कंफेशन रूम के जरिए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में भी दिखाई दे सकते हैं जहां से वे घर के एक अहम हिस्से को संभालते दिखाई देंगे. हालांकि इस खबर पर किसीने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन हो सकता है कि लोगों कि चहीते सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शो को इंट्रस्टिंग बनाने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी