टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. बिग बौस (Bigg Boss) के चलते ही उनके फैंस ने खूब सपोर्ट किया था और सिद्धार्थ ने भी शो के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अभी तक सिंगल हैं तो सिद्धार्थ के फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटिड रहते हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला कब और किस से शादी करेंगे.
ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!
भले ही बिग बौस के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का कनेक्शन फैंस को बहुत पसंद और तो और फैंस ने तो इस जोड़ी का नाम तक रख दिया था “सिडनाज” (Sidnaaz). लेकिन बिग बौस से बाहर आने के बाद इन दोनो के रिलेशन में होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के दिए एक इंटरव्यू में उन्होनें अपनी शादी के बारे में बात की.
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “शादी के लिए मैं फिलहाल किसी हमसफर की तलाश नही कर रहा हूं. ऐसे में आप ये कह सकते हैं कि मेरी शादी में अभी कुछ समय बचा है. मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं जो मुझे जज करने से पहले मेरी बात सुनना पसंद करे. मेरे लिए किसी की खूबसूरती प्यार की परिभाषा नही है. एक दूसरे को अच्छे से समझकर अपननाना ही मेरे लिए प्यार है.”
ये भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos
जैसा कि हम सबसे बिग बौस के घर में देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला का नेचर काफी गुस्से वाला और अलग है तो उनकी इन बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई ऐसा साथी चाहिए जो कि उनके नेचर को समझे ना कि उन्हें समझने से पहले ही जज करने लगे फिर चाहे ऐसा साथी मिलने में जितना मर्जी समय लगे.
सिद्धार्थ शुक्ला इसी बारे में आगे बात करते हुए कहते हैं कि, “अगर मुझे प्यार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा तो मैं केवल अपने करियर को चुनना पसंद करुंगा क्योंकि मेरी लाइफ पार्टनर को ये राज पता होगा, करियर को महत्व देना कोई बुरी बात नहीं है. ये बात उसे भी समझनी होगी. अगर मेरी लाइफपार्टनर ये समझ जाए तो ऐसे में हम दोनों को किसी तरह की कोई दिक्कत नही होगी.”