श्रेयस पोरस पार्डीवाला ने न केवल ‘यारियां’ में बल्कि टी सीरीज की फिल्म ‘सनम रे’ और ग्रैंड मोशन पिक्चर की फिल्म ‘स्वीटी बेड्स एन आर आय’ में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई हैं. श्रेयश ज़ी 5 की एक वेब सीरीज ‘अकोरी’ में भी काम कर चुके हैं जिसमें वह नेगेटिव किरदार में नज़र आये थे.
अब श्रेयश अपनी आगामी पैरोडी फिल्म “मोदी जी की सक्सेस पार्टी” में वरिष्ठ मंत्री लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका में नजर आएंगे. श्रेयस इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Have you seen Akoori yet? #throwback #shooting Catch me in this avatar only on #ZEE5 #Akoori
ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस का हौट अवतार, कर चुकि है ‘अर्जुन रेड्डी’ में काम
अपने इस किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए श्रेयश ने आडवाणी जी की सारी बारीकियों पर ध्यान दिया है. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी की कई वीडियो पर भी रिसर्च किया है. इतना ही नही श्रेयश ने अडवानी के बात करने के तरीके और उनके हावभाव को एडाप्ट किया है.
“इस फिल्म में श्रेयस अपने किरदार के बारे में बताते हैं की यह किरदार उनके करियर का अब तक का सबसे अधभूद किरदार हैं. मैंने अपने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की है. उम्मीद करता हूँ की लोगों को हमारी पैरोडी फिल्म जरूर पसंद आएगी.”
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर गोवा वेकेशन
निर्देशक ने “मोदी जी की सक्सेस पार्टी ” पैरोडी में दिखाएंगे कि कैसे आडवाणी जी को पार्टी ने दरकिनार करने के फैसले से वह नाराज हैं और उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
Edited By- Neelesh Singh Sisodia