नच बलिए सीजन 10: शो में दिखेगा बिग बॉस शो का ये कपल, जानें कौन हैं

टीवी की दुनिया में रिएलटी शो बेहद ही हिट रहे है ऐसे कई शो है जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते है औऱ उन्हो फोलो करना पसंद करते है. ऐसे में नचबलिए सीजन 10 जल्द ही शुशरु होने जा रहा है शो में कई मशहूर कपल्स को अप्रोच किय़ा है ऐसे में सबसे पहला नाम बिग बॉस16 की कंटेस्टेंट रह चुकी श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप नजर आएंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

आपको बता दे, कि जल्द ही नचबलिए सीजन 10 शुरु होने जा रहा है जिसके लिए मेकर्स कपल को अप्रोच करते नजर आ रहे है हाल में एक रिपोर्ट में इंटरव्यू देते वक्त बताया गया कि नचबिलए के लिए श्राजिता डे औऱ उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप को अप्रोच किया गया है जो कि शो में जल्द ही दूसरे कपल की हालात खराब करते नजर आएंगे.हालांकि श्रीजिता इन दिनों अपनी शादी की तैयारी में भ बिजी चल रही है कपल जल्द ही शादी करने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

दोनो श्रीजिता और माइकल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सगाई कर चुके हैं और अब एक्ट्रेस अपने मंगेतर से 1 जुलाई को शादी करने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। श्रीजिता ने कहा था कि उनका वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है. उनकी जर्मन शादी हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाजों से गोवा में भी कपल शादी करने वाला है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लगभग सभी दोस्तों को बुलाया है. श्रीजिता के इस स्पेशल दिन पर बिग बॉस 16 के भी कई कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.

बिग बॉस फेम श्रीजिता डे की शादी हुई फिक्स, इस दिन बनेंगी जर्मन बॉय़फ्रेंड की दुल्हन

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे बिग बॉस 16 के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है एक्ट्रेस इन दिनों मीडिया की लाइमलइट में आ गई है हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में अपनी शादी की डेट को खुलासा करती नजर आ रही है, जी हां, एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. वो अपन लॉग टाइम जर्मन बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bigg Boss khabri (@telly__talk)

आपको बता दें, कि टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता लास्ट टाइस बिग बॉस में नजर आई थी.श्रीजिता काफी टाइम से माइकल ब्लोम-पेप को डेट कर रही हैं जिनके साथ वो अब वो शादी करने जा रही है. फैंस इसी बीच श्रीजिता डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपनी शादी की तारीख का अनाउंसमेंट करते नजर आ रही हैं. श्रीजिता डे ने बताया है कि उनका वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है. उन्होंने कहा कि वह 1 जुलाई को शादी करने जा रही हैं. गौरतलब है कि श्रीजिता डे ने बीते दिनों बताया था कि उनकी शादी जर्मन रीति-रिवाज से शादी जर्मनी के शहर के हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाज से गोवा में होगी. श्रीजिता डे हनीमून को लेकर कहा था कि अभी उनकी कोई प्लानिंग नहीं लेकिन वह मालदीव जा सकते हैं. फिलहाल, फैंस को श्रीजिता डे और माइकल ब्लोम-पेप की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

श्रीजिता डे के वर्क फ्रंट की बात करे तो, टीवी करियर में तो उन्होंने कई शो में काम किया है. जिसमें ‘उतरन’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘पिया रंगरेज’, ‘नजर’, ‘लाल इश्क’ और ‘ये जादू है जिन का’ जैसे सीरियल शामिल हैं. श्रीजिता डे ने ‘टशन’, ‘लव का द एंड’ और ‘रेस्क्यू’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें