“कुंडली भाग्य” की “प्रीता” का बिकिनी वाला नया अंदाज

“कुंडली भाग्य” की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या कुछ दिन पहले ही मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची थी. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. ब्लू बिकिनी हो या ब्लेक, श्रद्धा दोनों में फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. श्रद्धा का ये बौल्ड अंदाज देखकर आप भी दंग रह जायेंगे. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Glaring up at Ya!!! #💚

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

सोशल मीडिया पर एक्टिव

श्रद्धा आए दिन अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. शायद यही कारण की उनकी फैन फौलोविंग में कभी कमी नहीं होती. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फौलोवर्स हैं. टीवी पर हमेशा सीधे साधे रोल में नजर आने वाली श्रद्धा का ये अंदाज उनके फैंस के लिए बिल्कुल नया हैं. श्रद्धा की फोटोज की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक तक तमाम फोटोज हैं .

 

View this post on Instagram

 

#FriYay 🍃

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

छुट्टी के कुछ पल

श्रद्धा को हाल ही में एक दिन का औफ मिला था और उन्होंने इस दिन को काफी एंजौय किया. कभी झूले पर तो कभी समुंदर किनारे और कभी स्वीमिंग करते हुए नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

So to make you all feel better – Even I am not here anymore! 😪 #vacationhangover 🍃💞 #maldives #seasandandsunshine

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

बिकिनी में देखी श्रद्धा

श्रद्धा की बिकिनी वाली फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ब्लू बिकिनी में श्रद्धा स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देती नजर आईं. वही एक फोटो में श्रद्धा ब्लेक ड्रेस पहनी हैं, सीढ़ियों पर पोज देती श्रद्धा इस ब्लैक ड्रेस में काफी हौट लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Maldives Spam Starts Now 🦀 #maldives @adaaranvadoo

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

तमिल फिल्म से लेकर छोटे परदे तक

श्रद्धा ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की. इसके बाद उन्होंने हिंदी, मलयालम, कनाडा के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया पर छोटे परदे पर उन्होंने रियलिटी शो “इंडियाज सिने स्टार्स की खोज” से की थी. फिलहाल वो “कुंडली भाग्य” सीरियल में नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें