भोजपुरी एक्टर और गायक खेसारीलाल यादव का गाना ‘रोज रोज सेजिया पे’ को बेहद पसंद किया जा रहा हैं. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज युवाओं में इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कई ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फौलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं.
आपको बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे शिवानी ठाकुर नाम के एक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. इस वीडियो में एक लड़की छत के ऊपर ‘रोज रोज सेजिया पे’ गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है, जिनका नाम शिवानी ठाकुर बताया गया है. वैसे, शिवानी पहले भी कई भोजपुरी गानों पर डांस कर चुकी हैं. इस वीडियो को अब तक 833,185 बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. इस वीडियो को इसी महीने 16 तारीख को अपलोड किया गया था.
गौरतलब है कि भोजपुरी गानों पर शिवानी का डांस यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है और यही वजह है कि लोगों ने शिवानी से हिंदी गानों पर भी डांस करने की फरमाइश कर डाली है. बदले में शिवानी ने भी अपने वियुअर्स से हिंदी गाने का नाम पूछा है, जिस पर वह डांस करेंगी. इस वीडियो में शिवानी को शानदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. गौरतलब है कि आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है.