टीवी की ग्लैमर्स एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है लेकिन चर्चा में आने की वजह उनका इस बार ग्लैमर्स नहीं है बल्कि उनकी तबीयत है जी हां, शिवांगी जोशी की लाइफ में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है वो इऩ दिनों बिमार चल रही है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है लेकिन अब खबर है कि वो घर वापस लौट आई है जिसके बाद वह इंस्टाग्राम पर लाइव भी आई है और अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि शिवांगी जोशी इन दिनौं किडनी में इंफेक्शन होनें की वजह से बिमार तल रही है वह कई दिनों से अस्पताल में एडमिट थी एक्ट्रेस न इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी, लेकिन अब वह घर वापस लौट आई है जिसके बाद उन्होंने फैंस के साथ लाइव चैट की है शिवांगी जोशी को 18 मार्च को छुट्टी मिली थी, लाइव आकर उऩ्होंने बताया कि वो अब घर पर आराम कर रही है और उनका इलाज घर से ही चल रहा है. एक्ट्रेस ने फैंस से बात करते हुए खुलासा किया था कि इस बीमारी के बीच शुरुआती दिन उनके काफी ज्यादा कठीन थे. वह ठीक से खड़ी और बैठ भी नहीं पा रही थीं. एक्ट्रेस में काफी ज्यादा कमजोरी आ गई थीं. लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.
View this post on Instagram
अभी बाकी और भी जांच
बता दे, कि शिवांगी जोशी के अभी कुछ और टेस्ट भी होने हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर यह भी बताया कि वह बेशक घर आ गई हैं लेकिन अभी उनके कुछ टेस्ट बाकी हैं, जो होने हैं. शिवांगी जोशी की तबीयत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं है. घर पर उनके साथ एक फुल टाइम नर्स है, जो उनकी दवा से लेकर ग्लूकोज ड्रिप का ध्यान रख रही है. शिवांगी जोशी की खराब तबीयत के बारे में जैसे ही फैंस को पता चला तो हर कोई अपनी पंसदीदा एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार एक्ट्रेस को मैसेज कर रहे हैं. लेकिन अब खुद शिवांगी ने भी फैंस से कहा है कि उनके लिए दुआ करें ताकि आने वाली रिपोर्ट्स नॉर्मल आए.