एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर बोले शिव ठाकरें ने दिया ये बयान

सलमान खान के शो बिग बॉस16 में छह लोगों की दोस्तों की मंडली बनी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया और उन पर प्यार भी लुटाया. मंडली में साजिद खान, अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर आहलूवालिया और सुबुंल तौकिर खान शामिल थे. शो में इस मंडली ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और ट्रॉफी भी मंडली के नाम हुई है लेकिन अब शो से बाहर आकर ये मंडली टूटती दिख रही है जिसमें एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इसपर अब शिव ठाकरें ने चुप्पी तोड़ी है और कहा कि मैं चिंता में हू और हैरान भी हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

आपको बता दें, कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने मी़डिया से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अब्दू और स्टेन के विवाद पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक शब्द है, जिसकी अब पूरी पिक्चर बन गई है. लोग इसकी बहुत चर्चा करते हैं क्योंकि वह हम लोगों से प्यार करते हैं. जब मैंने अब्दू और एमसी के बीच अनबन की इन खबरों के बारे में सुना, तो मुझे हैरानी और चिंता दोनों हुई. ऐसा कब हुआ? मैंने दोनों से इस बारे में पूछा लेकिन कुछ नहीं हुआ. यह एक छोटी सी गलतफहमी है. जब आप मिलते हैं तो बहुत कुछ होता है. हमने एक ग्रुप बनाया है, जिसमें हर कोई एक दूसरे से बात करता है. हम एक दूसरे की टांग भी खींचते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

बता दें, कि आगे शिव ठाकरे ने कहा कि मंडली कभी नहीं टूटेगी. शिव ने ये भी कहा कि मैं यह देखूंगा कि मंडली तब तक बरकरार रहेगी जब तक मैं आसपास हूं. छोटी छोटी चीजें होंगी तो भी मंडली कभी नहीं टूटेगी. अगर एमसी का शो नहीं होता तो वह भी यहां होता. कुछ दिनों बाद हम सब साथ मिलने की प्लानिंग जरूर करेंगे और एमसी भी इसमें शामिल होगा. मैं अब्दू रोजिक के बारे में कुछ नहीं बोल सकता.वह अभी बाहर गया हुआ है.

Bigg Boss finalist शिव ठाकरे पहुंचे अमरावती,लोगों ने किया जोरदार स्वागत

रिएलिटी बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके कंटेस्टेंट की वाह – वाही अभी जारी है शो का क्रेज लोगों पर अब भी छाया हुआ है ऐसे में पॉपुलर रनरअप रहे शिव ठाकरें अपने शहर अमरावती पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, उनके नाम के नारे तक लगाएं है.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के 16 वें सीजन को एमसी स्टेन ने अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी धमाकेदार था. फिनाले के दिन शो में कई सितारे पहुंचे थे. वहीं ग्रैंड फिनाले के बाद फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अर्चना गौतम ने अपने डांस से महफिल लूट ली थी. अब सभी सदस्य 4 महीने बाद अपने-अपने घर जा रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे का उनके होमटाउन अमरावती में जोरदार स्वागत हुआ है.

ट्विटर पर शिव ठाकरे के कई वीडियोज और फोटोज लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि बिग बॉस मराठी 2 के विजेता की एक झलक पाने के लिए सड़क पर हजारों लोग जमा हो गए हैं. शिव ठाकरे के घर को उनके स्वागत के लिए फूलों की रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था. शिव ठाकरे ने भी अपने चाहने वालों पर जमकर प्यार बरसाया है. शिव अपने कार से उतर कर लोगों के बीच गए और सभी को शुक्रिया कहा. इन सभी चीजों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि शिव ठाकरे भले की ट्रॉफी जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया हैं.

बिग बॉस 16 के बाद शिव ठाकरे जल्दी है रोडीज में नजर आ चुके है. यहां तक की शव ठाकरे मराठी 2 के विजेता रह चुके है बिग बॉस 16 के रनरअप रहे है और अब जल्द ही रोहित शेट्टी के शो “खतरों के खिलाड़ी 13” में नजर आने वाले है शिव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में बताया कि आफ्टर पार्टी में सलमान खान ने उनसे बात की और उनको कई चीजें समझाईं. शिव ठाकरे ने ये कहा कि सलमान ने उनके माता-पिता से मराठी भाषा में बात की थी. शिव ने आगे कहा कि सलमान खान संग ऐसे बात करना बड़ी बात है और उनको दिखाए गए रास्ते पर ही चलना पसंद करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें