सड़क पर भीख मांगता नजर आया बिग बौस का ये विनर, बदल गया है लुक

बिग बौस का विनर बनने के बाद हर कोई उस कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए बेताब रहता है ऐसे ही बिग बौस 16 के विनर रह चुके शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के बारे में सभी जानना चाहते होंगे. लोग उन्हे काफी पसंद भी करते है. शिव आज के समय में पॉपुलर टीवी पर्सनैलिटी बन गए हैं, जो लोगों के बीच अपने देसी अंदाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं, शिव की एक झलक पाने के लिए फैंस सड़कों पर उतर जाते हैं, लेकिन इस बार शिव ठाकरे खुद सड़क पर आ गए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिव ठाकरे सड़क पर भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं और उनका लुक भी काफी ज्यादा बदला हुआ है. ये वीडियो देख लोगों के होश उड़ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)


दरअसल, शिव ठाकरे  ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों के साथ एक प्रैंक करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव ठाकरे अपनी टीम की मदद से पहले तो अपना लुक पूरी तरह बदल लेते हैं. उनके शरीर को थोड़ा अजीब कर दिया जाता है. शिव को फिल्म ‘आई’ के एक्टर का लुक दिया जाता है. इसके बाद शिव मुंबई की सड़कों पर लोगों से भीख मांगते हैं. वह एक कार से दूसरी कार की तरफ जाते हैं. इस मौके पर कई लोग उन्हें देखकर डर जाते हैं. इतना ही नहीं, लड़कियां तो शिव को देखकर डर जाती हैं और एक महिला ऑटो में ही चिल्लाने लगती है. इन सबके बीच एक ऑटोवाला शिव को पैसे देता है, जिसने लेगों का ध्यान खींच लिया. इस व्यक्ति की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. वहीं, शिव के इस वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)


बता दें, कि शिव ठाकरे का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग शिव की तारीफ कर रहे हैं और डरने वाले लोगों के मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रिक्शा वाला काका ना दिल जीत लिया.’ दूसरे ने लिखा, ‘आंटी रिएक्शन.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘प्रेक करो तो ऐसा करो कि सब डर जाए.’ इस वीडियो पर कई सारे सेबेल्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें