बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहती है उससे कहीं ज्यादा वो अपने फैमिली को लेकर सुर्खिया बंटोरती है. उन्होने हाल में अपने और राज कुंद्रा के रिलेशन को लेकर ढेर सारी बातें कहीं है. कि कैसे उनके पति उन्हे सपोर्ट करते है या उनके काम को लेकर कैसा रिएक्ट करते है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी आने वाले दिनों में रीलिज होने वाली है जिसे लेकर शिल्पा शेट्टी जबरदस्त प्रमोशन करने में लगी हुई है. इसी दौरान उन्हे अपने पति संग बॉन्ड को लेकर चर्चा की है साथ ही उनके काम को लेकर उनके पति कैसे रिएक्ट करते है वो भी बताया है शिल्पा ने काफी समय बाद राज कुंद्रा को लेकर बात कही है साथ ही उन्होने ये भी बताया है कि किसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लड़के साथ उन्होने शादी क्यो नहीं रचाई थी.
View this post on Instagram
शिल्पा से पूछा गया कि राज आपकी किस तरह की हैल्प करते है. तो शिल्पा ने जवाब में कहा कि राज आज भी मेरे बेस्ट फ्रैंड है मैने अपने दोस्ट से शादी की है. हम दोनों एक दूसरे से सब शेयर करते है मैं आज काम कर सकती हूं तो सिर्फ राज की वजह से. राज एक प्राउड पति है. राज से शादी करने के बाद में करियर में ओर आगे बढ़ी हूं. उन्होने ही मुझे कहा कि सुखी फिल्म करो. मैं तो इसके लिए तैयार नहीं थी फिर उन्होने ही मनाया.
शादी पर क्या बोली शिल्पा शेट्टी
शिल्पा ने कहा कि मैं इंडस्ट्री में किसी से भी शादी कर सकती थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी. मेरी वजह ये है कि अगर आप डायरेक्टर है, प्रोड्यूसर हो या एक्टर हो तो आपको कभी भी फोन आ जाता है और वहा पहुंचना होता है. इसलिए मैंने डिसाइड किया था कि मैं किसी डॉक्टर या एक्टर से शादी नहीं करूंगी. क्योकि दोनों को कहीं भी कॉल आ जाती है.
View this post on Instagram
सुखी फिल्म
सुखी फिल्म की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इसमें पंजाबी हाउस वाइफ का किरदान निभा रही है जो फैमिली में ही फंस कर परेशान हो जाती है. इसके बाद वे डिसाइड करती है कि वह स्कूल रीयूनियन में जाएंगी और वह पूरी तरह बदल जाती है. वह वापस अपनी लाइफ जीती है और घर की जिम्मेदारियों के बीच फंस कर फिर भूल जाती है.