टेलीविजव इंडस्ट्री के जाने माने रिएलिटी शो बिग बॉस के सबसे सुपरहिट सीजन यानी कि सीजन 13 (Bigg Boss 13) में पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के दौरान खुद बिग बॉस ने इस बात की घोषणा की थी कि बिग बॉस 13 अगर जाना जाएगा तो वो शहनाज गिल के नाम से होगा.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) का गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है ‘वादा है’ (Waada Hai). इस गाने को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और एक ही दिन में इन गाने पर करीब 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और तो और यू-ट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर फैंस से अब तक करीब साढ़े 3 लाख लाइक्स दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज
इस गाने को खुद अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने गाया है और इस गाने के लीरिक्स मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं. इस गाने की वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस दौरान बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने भी इस गाने में शहनाज गिल की तारीफ की है.
Hey @ishehnaaz_gill looking good in Waada hai nice song …. way to go girl 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) November 5, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने इस गाने को देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, “Hey Shehnaz Gill looking good in ‘Waada hai’ nice song… way to go girl”. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं. जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था.