शहनाज़ गिल के फेमस डायलॉग ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’… को अपने म्यूजिक से रीमिक्स करके सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले म्यूजिक प्रोडूसर यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है. यशराज का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो शहनाज़ के एक और डायलॉग ‘बोरिंग डे ‘को अपना म्यूजिक दे रहे हैं. बता दें की बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल के पहले डायलॉग वीडियो को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.
View this post on Instagram
मज़ेदार बात ये है की इस वीडियो को बनाने में खुद शहनाज़ ने यशराज की मदद की. वीडियो में शहनाज़ गिल यशराज के साथ जमकर डांस और मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने ने धूम मचाई हुई है . फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
यश राज ने अपने और शहनाज़ के इस वीडियो को ‘बोरिंग डे’ नाम भी दिया है. यशराज मुखाटे पहले से ही शहनाज़ गिल के बिग बॉस डायलॉगस को अपने म्यूजिक के जादू से रिमिक्स बनाते आ रहे हैं. अब इस नए वीडियो से यशराज ने शहनाज़ के फैंस को खुश किया है. फैंस बोल रहे हैं ‘मज़ा आ गया ‘