कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में अभिनय कर शोहरत बटोर चुकी अभिनेत्री शीना बजाज ने पूरे चार वर्ष तक टीवी कलाकार रोहित पुरोहित संग डेटिंग करने के बाद 22 जनवरी 2019 को जयपुर के एक रिसोर्ट में विवाह किया था.
वह अभी भी रोहित पुरोहित के ही प्यार में दीवानी रहती है.तभी तो दो दिन पहले तीज का त्योहार मनाते हुए उन्होने जब अपने हाथों में मेंहदी लगवायी, तो मेंहदी में अपने पति रोहित का नाम भी लिखवाया. शीना बजाज और रोहित पुरोहित की पहली मुलाकात सीरियल ‘‘अर्जुन’’के सेट पर हुई थी, जिसमें शीना बजाज ने सिमरन और रोहित पुरोहित ने करण का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल
इस सीरियल में अभिनय करते हुए ही दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.पूरे चार वर्ष शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने डेटिंग करके अपने रिश्ते को परखा और 2019 में विवाह के बंधन में बंध गए.
इस बार तीज मनाने और अपने हाथ पर मेंहदी में अपने पति रोहित का नाम लिखवाने पर अभिनेत्री शीना बजाज कहती हैं- मैंने तीज का त्योहार काफी धूमधाम व खुषी के साथ मनाया.मेहंदी लगाई.नए कपड़े और सहायक उपकरण पहने और प्रार्थना भी की.
ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर
मेरी माँ ने मुझे घेवर भेजा,जो राजस्थान की विशेषता है.मैं तीज का ससुराल वालों के साथ जश्न मनाती थी.लेकिन यह कोविड का समय है, इसलिए मैं इसे अपने परिवार के साथ मनाया.मेहंदी का मुझे बेहद शौक है. मुझे पूरे साल मेहंदी लगाना अच्छा लगता है, जब भी कोई विशेष अवसर होता है.
वह आगे कहती हैं, ‘‘मैंने मेहंदी में अपने पति रोहित नाम की स्याही लगवा ली थी.उनके नाम पर स्याही लगवाकर अच्छा अहसास होता है.त्योहार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.महामारी ने हमारे सोचने और जीने के तरीके को बदल दिया है. त्योहार हमें अच्छा महसूस कराते हैं.हमारे अंदर एक सकारात्मक उर्जा का संचार करते हैं.
मुंबई में 16 जून 1992 को जन्मी शीना बजाज ने महज ग्यारह वर्ष की उम्र में बाल कलाकार के रूप में फिल्म‘‘फुटपाथ’’से अभिनय की शुरुआत की थी.इसके बाद 12 साल की उम्र में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बाल कलाकार के रूप में ‘क्यों हो गया ना (2004)’की.फिर ‘रक्त’ (2004),‘कलयुग’ (2005), ‘भूत अंकल’ (2006),‘फैशन’ (2008) और शागिर्द जैसी फिल्में की.वह फिल्मों के साथ साथ टीवी सीरियल भी करती रही.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट
बाल कलाकार के रूप में ही 2003 में शीना बजाज ने सबसे पहले सोनी टीवी के सीरियल‘‘जस्सी जैसी कोई नही’’में अभिनय किया था.फिर 2008 में पोगों टीवी पर ‘कम्बाला इन्वैस्टिगेशन एजेंसी’ नामक कार्यक्रम में निक्की मेहरा का किरदार निभाया.
2010 में इन्होंने डिज्नी इंडिया में ‘ईशान’नामक धारावाहिक में हिमानी का किरदार निभाया.उसके बाद ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’,‘कुछ तो लोग कहेंगे’,‘प्यार तूने क्या किया’,,‘अर्जुन’,‘थपकी प्यार की’,‘खटमल ए इश्क’,‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’,‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’,‘तुझसे है राब्टा’और ‘लाल इश्क’’जैसे सीरियलों में अभिनय करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनायी.