सलमान के बाद अब Shahrukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी

कुछ दिन पहले चारों तरफ सलमान खान को गैंगस्‍टर लौरेंस बिश्‍नोई से मिली धमकी चर्चा में थी. लेकिन अब शाहरुख खान को भी धमकी दी जाने की चर्चा है. इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. जब पुलिस ने कौल को ट्रेस किया तो पता चला कि यह मध्‍य प्रदेश के रायपुर से किया गया था हालांकि इस मामले पर आगे की जांच चल रही है. धमकी देने वाले शख्‍स का नाम फैजान बताया जा रहा है.

क्‍या है शाहरुख की धमकी से जुड़ा मामला

अभी 2 नवंबर को ही बौलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपना 59 वां जन्‍मदिन सैलिब्रेट किया गया. चारों ओर उनके उपलब्धियों की चर्चा थी. अब वे इस धमकी की वजह से चर्चा में आ गए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख को धमकी देने वाले शख्‍स ने उनसे कहा है कि अगर किंग खान अपनी जान बचाना चाहते हैं, तो करोड़ों रुपए देने होंगे वरना उन्‍हें बात नहीं मानने का अंजाम भुगतना होगा. कहा जा रहा है कि इतना कहने के बाद ही आरोपी ने अपने कौल को डिसकनेक्‍ट कर दिया. ब्रांदा पुलिस स्‍टेशन में सेक्‍शन 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर एक्‍टर शाहरुख खान से भी पूछताछ की जा चुकी है. फोन पर शाहरुख खान से जान बचाने के ऐवज में करोड़ों रुपए की मांग की गई थी. हालांकि कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख को धमकी देते हुए 50 लाख की मांग की गई.

सलमान से मांगे गए थे करोड़ों रुपए

सलमान खान को लौरेंस बिश्‍नोई की ओर से बारबार धमकी दी जाती है. बाबा सिद्दकी की हत्‍या के बाद भी सलमान को धमकी दी गई. इस वजह से महाराष्‍ट्र गर्वनमेंट की ओर से सलमान को वाय प्‍लस सिक्‍योरिटी दी गई. इतना ही नहीं सलमान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर पुलिस तैनात कर दी गई. कुछ महीने पहले उनके इसी अपार्टमेंट के बाहर बिश्‍नोई गैंग की ओर से फायरिंग की गई थी. कुछ दिन पहले भी उनको लौरेंस बिश्‍नोई के भाई की ओर से एक और धमकी दी गई, इस धमकी में कहा गया कि सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्‍हें बिश्‍नोई समाज के मंदिर में माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे. ऐसा नहीं करने पर उन्‍हें जान से मार देंगे. सलमान और शाहरुख खान दोनों ही मुंबई के पौश इलाके बांद्रा में रहते हैं. शाहरुख को धमकी मिलने के बाद उनके बंगले की सिक्‍योरिटी भी बढ़ा दी गई है. हालांकि शाहरुख की ओर से अभी तक सिक्‍योरिटी की मांग नहीं की गई है लेकिन वह अपने काम के सिलसिले में बाहर निकलते वक्‍त पूरी सिक्‍योरिटी में नजर आते हैं.

एक बार पहले भी मिली थी शाहरुख को धमकी

साल 1990 की बात है, जब शाहरुख को एक डौन ने कौल कर धमकी थी. उन दिनों शाहरुख खान अपनी सुपरहिट मूवी दिल तो पागल है कि शूटिंग कर रहे थे. कहा जाता है कि यह धमकी देने वाला डौन अबू सलेम था. इसके बाद शाहरुख को पुलिस प्रोटेक्‍शन दी गई थी. अबू सलेम को शाहरुख से शिकायत थी वह मुस्लिम मूवी मेकर्स के साथ काम क्‍यों नहीं करते, इस पर शाहरुख ने उन्‍हें बताया कि वे अब्‍बास मस्‍तान, अजीज मिर्जा, मंसूर खान के साथ काम कर चुके हैं. इसे जानने के बाद अबू सलेम ने उन्‍हें कहा कि अब उनको डरने की जरूरत नहीं है. वह उसे नहीं मारेगा.

पकड़ा गया लौरेंस का भाई

सलमान खान, उनका परिवार और उनके फैंस इस बात के लिए राहत की सांस ले सकते हैं कि जो व्‍यक्ति लौरेंस बिश्‍नोई के भाई होने का दावा कर धमकियां दे रहा था, उसे पकड़ लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भीखाराम नाम के इस व्‍यक्ति का लौरेंस बिश्‍नोई के परिवार और उसके समाज से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. इस व्‍यक्‍ति ने केवल चर्चा में रहने के लिए यह काम किया था. पेशे से यह लोह की जालियां बनाता है. खैर सलमान खान को लौरेंस की ओर से मिली धमकी को अभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. सलमान के बाद अब शाहरुख को मिली धमकी से बौलीवुड में सनसनी मच गई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें