बौलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट औफ द ईयर’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से उन्होंने एक से एक शानदार किरदारों से खुद को फिल्म इंडस्ट्री में एक टैलेंटेड अभिनेत्री के तौर पर साबित कर दिया है. आज आलिया को फिल्मी जगत की टौप अभिनेत्रियों में गिना जाता है.
आलिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से बात की. इस मौके पर एक फैन ने आलिया से पूछा कि वह शाहरुख खान के साथ दोबारा कब स्क्रीन शेयर करने करेंगी.
आपको बता दें, आलिया ने कहा, मुझे ऐसी उम्मीद है कि मुझे शाहरुख के साथ फिल्म करने का दोबारा मौका मिलेगा. आप खुद ही शाहरुख से ऐसा कहिए न.
इससे पहले आलिया भट्ट ने शाहरुख के साथ फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में नजर आयी थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और आलिया के किरदार को भी दर्शकों ने काफी सराहा था.