स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में ‘अबीर’ का रोल करने वाले छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर शाहीर शेख अपने लुक्स को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. शाहीर बेहतरीन एक्टर और मौडल होने के साथ-साथ एक लौयर भी रह चुकें है. सीरीयल “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में शाहीर द्वारा निभाए जाने वाला ‘देव दीक्षित’ का किरदार फैंस को बेहद पसंद आया था. शाहीर अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए-नए लुक्स शेयर करते रहते हैं. तो अगर आप भी शाहीर की तरह इम्प्रैसिव दिखना चाहते है तो अपनाएं उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.
शाहीर शेख का डेली-रूटीन लुक…
शाहीर शेख इस लुक में बहुत ही कूल और आरामदायक अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं. शाहीर ने इस लुक में रेड कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ लाइट ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. आप भी शाहीर का ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ऐसे पाएं शाहिद कपूर का ‘कबीर सिंह’ लुक
शाहीर शेख का डीसेंट लुक…
शाहीर शेख ने इस लुक में व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का ट्राउजर पहन रखा है. इस लुक में शाहीर ने शर्ट के ऊपर ग्रे कलर का ‘check’ कोट पहना हुआ है. शाहीर इस आउट-फिट में काफी डिसेंट दिखाई दे रहे हैं. आप भी अपनी कौलेज पार्टीज में शाहीर का ये लुक ट्राई कर लड़कियों को इम्प्रैस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- टीवी के ‘अनुराग’ के ये लुक ट्राय कर आप भी दिख सकते हैं कूल
ट्राई करें शाहीर शेख का फाइन-पार्टी लुक…
शाहीर शेख का एक फाइन-पार्टी लुक सामने आया है जिसमें उन्होनें डार्क ब्राऊन कलर का थ्री-पीस सूट पहन रखा है. इस आउट-फिट में शाहीर बेहद हैन्डसम लग रहे हैं तो अगर आप भी अपने फैमिली फंक्शन्स में औरों से अलग और हैन्डसम दिखना चाहते है तो उनके ये लुक्स ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 62 की उम्र में भी इतने फिट हैं अनिल कपूर
बता दें, शाहीर शेख ने माइथोलौजिकल सीरीयल “महाभारत” में अर्जुन का किरदार निभाया था जो की फैंस को काफी अच्छा लगा था और सीरीयल “नव्या..नए धड़कन नए सवाल” के चलते शाहीर ने ‘ग्रेट फेस औफ द ईयर(मेल)’ को अवोर्ड भी जीता था.
एडिट बाय- करण