‘King’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख हुए घायल, इलाज के लिए पहुंचे अमेरिका

‘बौलीवुड के बादशाह’ कहे जाने वाले एक्टर ‘शाहरुख खान’ (Shahrukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘शाहरुख खान’ (Shahrukh Khan) ने अपनी एक्टिंग स्किल्स और फिल्मों से फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई हुई है जो शायद कोई और नहीं ले सकता. इस एक्टर को ‘किंग खान’ के नाम से भी जाना जाता है और आजकल वह अपकमिंग मूवी ‘King’ की तैयारी में लगे हुए हैं.

हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म को लेकर कोई भी औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन फिल्म को लेकर जो कुछ बातें सामने आ चुकी हैं उससे फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं है. आपको बता दें, फिल्म ‘King’ साल 2026 में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में ‘शाहरुख खान’ (Shahrukh Khan) के साथ उनकी बेटी ‘सुहाना खान’ (Suhana Khan) भी होंगी. फिल्म की बाकी कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ‘शाहरुख खान’ के साथ मेल लीड में नजर आएंगी एक्ट्रेस ‘दीपिका पादुकोण’ (Deepika Padukone).

इसके अलावा किंग में ‘अभिषेक बच्चन’ (Abhishek Bachchan), ‘रानी मुखर्जी’ (Rani Mukherjee), ‘अनिल कपूर’ (Anil Kapoor), ‘जैकी श्रौफ’ (Jackie Shroff), ‘जयदीप अहलावत’ (Jaideep Ahlawat), ‘राघव जुआल’ (Raghav Juyal), जैसी कई बेहतरीन एक्टर्स हैं जो कि फिल्म में चार चांद लगाने वाले हैं. खबरों की माने तो ‘King’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘किंग खान’ यानी कि शाहरुख खान घायल हो गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का एक एक्शन सीन करने के दौरान शाहरुख का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें चोट आई है.

‘शाहरुख खान’ (Shahrukh Khan) की टीम की तरफ से इसको लेकर ज्यादा बात सामने नहीं आई है लेकिन शाहरुख अपनी टीम के साथ ट्रीटमेंट के लिए फौरन अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. सूत्रों की मानें को ‘शाहरुख खान’ (Shahrukh Khan) की मांसपेशियों में चोट आई है जिसके चलते उन्हें डौक्टर्स ने करीब 1 महीने तक आराम करने को कहा है.

King‘ फिल्म को डायरैक्ट कर रहे हैं मशहूर डायरैक्टर सिद्दार्थ आनंद. इससे पहले सिद्दार्थ आनंद और शाहरुख खान ने फिल्म ‘Pathaan’ में एक साथ काम किया था तो अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘King’ को लोग कितना प्यार देते हैं.

लू लगने से Shahrukh Khan की बिगड़ी थी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुए थे एक्टर

बौलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान की टीम KKR इन दिनों आईपीएल में खूब अच्छा खेलती नजर आई है. लेकिन इसी बीच शाहरुख के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है जी हां, 22 मई को एक्टर अहमदाबाद के केडी अस्पताल में एडमिट हो गए. उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. गर्मी से उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था. जिसकी वजह से उन्हे अस्पताल ले जाना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)


आपको बता दें कि शाहरुख को अस्पताल में भर्ती कराने के तुरंत बाद पत्नी गौरी उनसे मिलने पहुंचीं. साथ ही एक्ट्रेस जूही चावला ने भी दोस्त की खैरियत पूछी. इस घटना से शाहरुख के फैंस को बड़ा झटका लगा है. उनकी चिंताए बढ़ती नजर आई. बता दें KKR और SRH के बीच हुए प्ले-ऑफ मैच के दौरान शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी थीं. उनकी तबीयत तेज गर्मी की वजह से खराब हुई थी. उन्हे हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन हुआ था. हालांकि फैंस के लिए और उनके परिवार के लिए राहत की खबर है कि अब उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)


खबरों की माने तो अब डौक्टरों ने शाहरुख खान को अराम करने की सलाह दी है. वहीं, आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को है. जहां फाइनल खेलने वालों की टीम में शाहरुख की KKR शामिल है वही, दूसरी तरफ कौन सी टीम खेलेंगी ये अभी देखना बाकी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें