YRKKH: अबीर को ढ़ूंढ़ने के लिए लाखों का इनाम रखेगा अभिमन्यु, अक्षु की सेवा करेंगी मंजरी

इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है ( yeh Rishta kya kehlata hai) में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है शो काफी बहतर चल रहा है. शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अक्षरा अबीर के गायब होने की खबर सुनते ही उदयपुर पहुंच जाती है.यहां पर वह अभिमन्यु पर खूब भड़कती है और तभी उसकी तबीयत खराब हो जाती है.दूसरी तरफ अबीर भी एक कपल के घर पर पहुंच जाता है. सीरियल का ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा भी घर से भागने की कोशिश करेगी. वहीं, अभिमन्यु अबीर को वापिस लाने के लिए गेम खेलेगा.

अपकमिंग एपिसोड़ में देखने को मिलेगा की अबीर एक कपल के घर पहुंच जाएगा. जहां वह अबीर से उसके मां-बाप का नाम पूछते है तब अबीर उन्हे अक्षरा और अभिनव के बारें में बताता है. और बताता है कि उसके मां-पापा कसौली में रहते हैं. दूसरी तरफ बिरला हाउस से अभिनव अक्षरा को ले जाने की बात करता है, तो आरोही उसे रोक लेती है. इसके बाद, मंजरी को भी अपनी गलतियों का पछतावा होता है और वह बीमार अक्षरा की सेवा करने लगती है.

अबीर के लिए इनाम रखेगा अभिमन्यु

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु अपने बेटे को पाने के लिए एक ईनाम का एलान करेगा. वह मीडिया के सामने आकर कहेगा कि जो उसके बेटे को ढूंढकर लाएगा वह उसे 50 लाख का ईनाम देगा, ये बात उस कपल को भी पता चल जाती है, जहां अबीर रह रहा होता है. इस चीज की भनक अबीर को भी लग जाती है और वह वहां से भाग जाता है. वह कपल अबीर को ढूंढने की कोशिश करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा को बिरला हाउस में होश आ जाता है और वह वहां से भागने की कोशिश करती है. तब परिवार के लोग उसे पकड़ लेते हैं और खाना खिलाने की जिद्द करते हैं. इस दौरान अक्षरा किसी की नहीं मानती, लेकिन कुछ देर बाद अचानक ही अक्षु का मुड बदल जाता है और वह खाना खाने के लिए मान जाती है. हालांकि, अभिमन्यु अक्षरा की चाल समझ जाता है और वह पहले ही गाड़ी तक पहुंच जाता है. इसके बाद अक्षरा सबको चमका देकर आती है और अभि काफी बहस के बाद अक्षरा को अपने साथ ले जाता है.

YRKKH: अबीर की बचपन की फोटो देख रोएगा अभिमन्यु, टूटेगा रूही का दिल

इऩ दिनों ये ऱिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जबसे में अभिमन्यु को पता चला है कि अबीर उसका बेटा है वो उसे हर तरह से पाने की पूरी कोशिश कर रहा है साथ ही अबीर का स्पेशल फील करवा रहा है.अब तक एपिसोड़ में दिखाया गया है कि अक्षरा और अभिनव को पता चलता है कि आरोही और अभिमन्यु भी समर कैंप में है, जिसके बाद अक्षु और आरोही वहां से अपना बैग लेकर निकलने के लिए तैयार हो जाती है. हालांकि, सीरियल में अभी एक और ट्विस्ट आना बाकी है.

आपको बता दे, कि हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि कैंप में एक दूसरे के सामने आने के बाद आरोही और अक्षरा घर जाने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन अबीर और रूही को हंसते खेलते देखकर वह दोनों रुक जाती हैं. इसके बाद कैंप में नए गेम्स की अनाउंसमेंट हो जाती है, जिसमें रूही और अबीर दोनों ही जीतने के बाद करते हैं. दूसरी तरफ गोयनका हाउस में मुस्कान सबसे शादी पर राय लेती है. हर कोई उसे अपने करियर पर फोकस करने की बात कहता है. वहीं, जब वह कायरव के मुंह से सुनती है कि उसे प्यार और शादी में भरोसा नहीं है, तो मायूस हो जाती है और किसी और लड़के मिलने के लिए हां कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु रूही के साथ मस्ती कर रहा होता है, तभी अबीर को सब स्लो-स्लो कहकर चिढ़ाते हैं. यह बातें सुनकर अभि अपनी रूही को भूलकर वहां से अपने बेटे के पास चला जाता है और यह चीज नन्ही रूही को पसंद नहीं आती। दूसरी तरफ अबीर की समझदारी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वह सभी बच्चों को बेहद ही प्यार से जवाब देता है, जिससे अभिनव काफी खुश होता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव एक टास्क में हिस्सा लेते हैं, तब ही अभि अभिनव से अपने बेटे के बचपन के बारे में पूछता है. इस दौरान अभिनव भी उसे अबीर की बचपन के तस्वीरें दिखाता है, जिसे देखकर वह रोने लगता है. वह अबीर के पहली बार चलने से लेकर बोलने तक की यादों में खो जाता है.

GHKKPM: मेकर्स के लिए बुरी खबर, क्या शो को अलविदा कहेंगी पाखी !

‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों शो की टीआरपी रेस में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही बताया जा रहा है कि पाखी के रोल में एश्वर्या शर्मा जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कहेंगी. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि ऐश्वर्या ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है और वह जल्द ही गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) को अलविदा कह देगी. हालांकि, अब तक इस खबर से जुड़ा कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं, अब फैंस ऐश्वर्या या फिर मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के फेरवेल की तस्वीरें भी सामने आ जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. सीरियल में उनके किरदार का नाम पत्रलेखा है, जो विराट की दूसरी पत्नी है. शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था. फैंस उन्हें असली विलेन के रूप में देखते थे, जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं. मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया गया. बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा का ट्रैक ठीक कर दिया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़कर फैंस को झटका दिया है.

बिदाई पर पिता के गले लगकर फूट-फूट कर रोई सई, देखें वीडियो

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आयशा सिंह (Ayesha Singh) का बीते महीने ‘विदाई’ सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसने फैंस का खूब दिल जीता था. खास बात तो यह है कि सॉन्ग को यू-ट्यूब पर अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हाल ही में आयशा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ‘विदाई’ से जुड़े कुछ अनदेखे पल साझा किये हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आयशा सिंह ने बताया कि ये पल उनके दिल के सबसे करीब हैं. आयशा सिंह का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

(Ayesha Singh) ‘विदाई’  से जुड़े वीडियो में पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनकर बैठी नजर आईं। वहीं जब ‘विदाई’ का वक्त हुआ तो आयशा सिंह की आंखों में आंसू आ गए और वह अपने ऑनस्क्रीन पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं. इस वीडियो को साझा करते हुए आयशा सिंह ने लिखा, “ये पल मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब हैं. आप सभी का शुक्रिया.” आयशा सिंह के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लखा, “जब भी मैं इस गाने को सुनती हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “यह गाना मुझे कुछ ज्यादा ही प्यारा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह ने इससे पहले ‘विदाई’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वह दुल्हन बनकर पोज देती दिखाई दीं.तस्वीरों में एक्ट्रेस वह अपने ऑनस्क्रीन मम्मी-पापा और पति के साथ नजर आई थीं। खास बात तो यह है कि गाने में आयशा सिंह और मॉडल नैसर्ग मिस्त्री की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें