डिलीवरी के 4 महीने बाद ही हौट अंदाज में नजर आईं सुरवीन चावला

बौलीवुड और ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम स्टार एक्ट्रेस सुरवीन चावला हाल ही में मां बनी है. इस खुशी के पल को सुरवीन ने काफी अच्छे से एंजौय किया. अपनी डिलीवरी के बाद सुरवीन ने अपने बौडी पर भी काम करना शुरु कर दिया है. कुछ दिन पहले सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की  जिसमें साफ दिख रहा है की उन्होंने फिर से बौडी को शैप मे लाना शुरु कर दिया है. बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस स्लिम बौडी फ्लौन्ट करती दिखी. सरवीन की इन फोटोज को काफी शेयर किया जा रहा हैं. इन फोटोज में सुरवीन स्विमिंग पूल में काफी हौट अंदाज में नजर आई.

शैप में आई सुरवीन

प्रेग्नेंसी फिर डिलिवरी के बाद बौडी को शैप में लाना काफी मुस्किल होता है पर सुरवीन ने काफी जल्दी इस मेकओवर को कर लिया. सुरवीन ने इसी साल 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया. सुरवीन ने बमुश्किल 3 से 4 महीने में खुद को शैप में लेकर आ गई. इस मेकओवर को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. सुरवीन चावला का ये ग्लैमरस अवतार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है

 

View this post on Instagram

 

Yes that’s right !!! 🙌🏼

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

सोशल मीडिया पर है काफी एक्टिव

सुरवीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जिसके चलते वो अपने फैंस को अपने काम और लाइफ से रेगुलर अपडेट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सुरवीन के 1.4 मिलियन फौलोवर्स है. उनकी सभी फोटोज पर हजार से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स है.

सेक्रेड गेम्स 2′ का वेट कर रहे है फैंस

बता दें, सुरवीन चावला बहुत जल्द ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज हुआ था. सुरवीन इससे पहले ‘सेक्रेड गेम्स’ के फस्ट सीजन में भी नजर आ चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

Jojo is back! And so is Sacred Games with season 2! Releasing 15th August, only on Netflix! #SacredGames2 @netflix_in

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

सैफ अली खान की अगली फिल्म में नजर आएंगी ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ की कुकू

वेब सीरीज ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ में कुकू का किरदार निभाते हुए सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ अभिनय कर चुकी कुब्रा सैत अब सैफ अली खान के साथ दूसरी बार फिल्म ‘‘जवानी जानेमन’’ में अभिनय कर रही हैं. जिनकी वह तारीफ करते हुए नहीं थकती हैं. कुब्रा सैत कहती हैं-  ‘‘सैफ अली खानबहुत ही ज्यादा सुलझे हुए और धैर्यवान कलाकार हैं. वह बहुत अनुभवी कलाकार हैं.

 

View this post on Instagram

 

I’m the carnival 🎡

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on

 

View this post on Instagram

 

It’s 6PM in Thailand. And about 4:30 PM in India… and about this time last year just about everything seemed to make sense. The last ten years of hard work paid off with the cinematic the death of Cuckoo. A new Kubbra was born. A talent who people discovered through @sacredgames_tv I have many people to thank and I’ll do so now, because after Sacred Games, I have found myself, finding avenues to work as an actor, which I think I accidentally stumbled into… (secretly I was becoming complacent as a host.) so thank you for the jolt. I am learning, I will continue to stumble around with a body of work in gestation. This year has been a landmark in a career shift. You as an audience have been kind, accepting, encouraging and loving. Thank You for your love. It’s blessed with me a new trajectory for work. Thank You @anuragkashyap10 Your unfettered imagination to cast a girl for cuckoo made me do more than I ever imagined to. You’ve given me a present to last me till the day I die. @ankurtewari @swanandkirkire for that morning at Bagel shop @castingchhabra for the audition process @nawazuddin._siddiqui for the man you are… I love you. The entire team who helped me feel and look the way I did @shaz.2.6 @sylvesterfonseca @ankitasorot #AryaMenon @misterbistar @vidushak @vasantnath @vikramadityamotwane @ishikamohanmotwane @saqibpandor @alokanandadasgupta for Dhuan Dhuan, you’ve made me cry a million tears. I love you. @an_il584 and I know I’m missing people here on Instagram but know that I love you and I am grateful for each one of you. Also, thank You @yasusait and @danishsait for being my pillars and votes of confidence without your freedom and the respect I have for it, I wouldn’t have made the choice I did. I am lucky and blessed to be born in our family. Ok. Thank You. Bye.

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on

 

View this post on Instagram

 

Mood board. @melissadeblok

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on

ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड के साथ की फोटो शेयर, फैंस ने 

उनके साथ अभिनय करने का मतलब मजेदार मास्टरक्लास. वह अपने सह कलाकार को ‘क्यू’ देने के लिए स्वयं मौजूद रहते हैं. यह बहुत बड़ी बात है.’’ फिल्म‘‘जवानी जानेमन’’के अलावा कुबरा सैट इन दिनों वेब सीरीज ‘रिजेक्ट्स’ और ट्रिपलिंग’ कर रही है.

Edited By- Neelesh Singh Sisodia

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें