डिलीवरी के बाद फिर हौट लुक में दिखीं ‘अनिता भाभी’

सीरियल “भाभी जी घर पे है” की ‘अनिता भाभी’ (गोरी मेम) यानी सौम्या टंडन टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जिनकी पौपुलेरिटी किसी भी बौलीवुड सेलेब्स से कम नही हैं. सौम्या की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी अदाओं पर भी लोग काफी फिदा हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सौम्या ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया हैं जिसमें वो काफी अच्छी लग रही हैं. एक ओर जहां बौलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी प्रेगनेन्सी के खूबसूरत पलों को कैमरे में  कैद कर रही हैं. वही दूसरी ओर सौम्या मैटरनिटी लीव कम्पलीट करके सेट पर लौटी है. सौम्या ने हाल ही में “भाभीजी घर पे है” के सेट पर कमबैक किया है. चलिए देखते है उनकी फोटोशूट की कुछ फोटोज…

सौम्या की ड्रेस

इस फोटोशूट में सौम्या ब्लू कलर की वन पीस में बेहद कमाल लग रही थीं. साथ में उनका लाइट मेकअप उनके लुक्स को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा था. सौम्या इन फोटोज में वाकई काफी खूबसूरत नजर आ रही है. सौम्या ने इस फोटोशूट के दौरान अपनी अदाएं दिखाकर लोगों के दिलों पर जादू चलाने की पूरी तैयारी कर डाली है. सौम्या के इस पूरे फोटोशूट में मुस्कुराकर फोटोज में चार चांद लगा दिए है.

वाइट साड़ी में दिखा अलग अंदाज

सौम्या इस वाइट साड़ी लुक में काफी रौयल लग रही हैं. साड़ी में सौम्या कहर बरसा रही हैं, वह काबिलेतारीफ है. इस लुक में के साथ उनका सनग्लास इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. साथ मे उनका नेकलेस इस लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है.

महरुन कलर की ड्रेस मे बिखेरे रंग…

 

View this post on Instagram

 

There is so much you don’t know about me yet. Photographed by @sachin113photographer Location @1bhkmumbai #shootlife #pic

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

इस ड्रेस में सौम्या की खूबसूरती देखते ही बन रही है. जब मौसम हसीन होने लगा तो सौम्या ने और भी फोटोज खिंचवाने का मन बना लिया. इन फोटोज में की स्टाइल काफी पसंद की जा रही हैं.

सौम्या  टौप और जींस लुक  

 

View this post on Instagram

 

And some more😊@sachin113photographer lovely work. Thanks

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on


सौम्या के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस ड्रेस मे उनकी फोटोज किसी भी परी से कम नही लग रही है. सौम्या की स्माइल इस फोटो को काफी खूबसूरत बना रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें