एक्ट्रेस और प्रॉड्यूसर सरगुन मेहता जितनी कमाल की एक्टर हैं उससे कहीं ज्यादा कमाल की प्रॉड्यूसर भी हैं, सरगुन मेहता अपने रियल लाइफ में भी उतनी ही बोल्ड नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह डोमेस्टिक वॉयलेंस के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और अपने गुस्से को जाहिर किया है. सरगुन मेहता ने कहा है कि जब हिंसा हो तभी खुलकर बोलना चाहिए, आपको इसे सहने की जरुरत नहीं है. अगर आपकी फैमली इस मामले में सपोर्ट ना करें तो आपको इस पर खुलकर बोलना चाहिए.
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा कि वो आदमी उसे रोज मारता था क्योंकि उसने 2 बेटियां जन्म दे दी, बेटों को नहीं, मैं आशा करती हूं, कि हम किस दौर में जी रहे हैं, मैं आशा करती हूं कि वह जल्द आरेस्ट हो और सलाखों के पीछे जाए, आगे सरगुन ने लिखा कि इसे मारने औऱ गाली देने की कुछ रिकॉर्डिंग हमारे पास में भी है.
लेकिन हमारे पास अभी भी बहुत सारे लोग हैं जो इस तरह की हरकते करते हैं, आप बोलिए अपना मुंह बंद मत रखिए, आप इससे बेहतर डिजर्व करती हैं. मुझे पता है कि इससे बाहर आने के लिए बहुत ताकत लगती है, लेकिन आपको इसकी जरुरत है, वह इस हिंसा का शिकार होकर अपने पीछे 6, 4 साल की बेटी छोड़ गई.
प्लीज उन लोगों को साहस दें कि वह इस परेशानी से उबर के बाहर आएं, बता दें कि उस महिला का नाम मनदीप है वह पीछले 8 साल से यह सब झेल रही है. सरगुन ने लिखा कि आई एम सॉरी मैं इस घरेलू हिंसा से तुम्हें बचा नहीं पाई . और तुम तंग आकर अपनी जान दे दी.