टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) से इविक्ट हुई पहली कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि शो के अंदर सारा गुरपाल (Sara Gurpal) की आंखों में कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के तेज तर्रार नाखून लग गए थे जिसकी वजह से सारा को काफी परेशानी हुई थी और तो और इस वजह से सारा के लिए बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में डाक्टर्स को भी बुलाना पड़ा था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट रूबीना पर बरसा सलमान का गुस्सा, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बिग बॉस के घर से निकलते ही अपने होमटाउन चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई थीं और उनकी आंखों के नीचे लगे निशान साफ दिखाई दे रहे थे. हाल ही में सारा गुरपाल (Sara Gurpal) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है क्योंकि इन फोटोज में सारा की आंखें बिल्कुल ठीक दिखाई दे रही हैं.
इन फोटोज में सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और तो और उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इन फोटोज के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा है कि, “I’m walkin’ on sunshine.” इन फोटोज को देख फैंस सारा की खूब तारीफ तारीफ कर रहे हैं. सारा की इन फोटोज में वे अपने घर की बालकनी में खड़ी सनबाथ के मजे ले रही हैं.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर एजाज खान को सपोर्ट करते नजर आए असीम रियाज के भाई, जैस्मीन ने लगाया ऐसा आरोप
आपको बता दें कि सारा गुरपाल (Sara Gurpal) को बिग बॉस के घर से बेघर करने का फैसला तूफानी सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने लिया था और हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) भी इस फैसले में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हो गए थे.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार को आया हार्ट अकैट, दिल्ली में कराया भर्ती