सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्म केदारनाथ के साथ बौलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों ने दोनों की काफी तारीफे की. लोगों को इनकी केमेस्ट्री काफी पसंद आई. पर कुछ लोगों ने इसमें केवल नफरत ढूंढी. कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसपर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि इस फिल्म की वजह से लव जिहाद को बढ़ावा मिलेगा. इस मामले पर लगातार चल रहे विवाद पर आखिरकार सारा ने चुप्पी तोड़ी है.
एक हिंदी चैनल के मुताबिक सारा ने कहा कि ‘अपनी जिंदगी के अनुभवों से मैं ये बता सकती हूं कि ऐसी कोई चीज हमें प्रभावित नहीं करती. हमारी फिल्म लव जिहाद की मानसिकता को बिल्कुल भी बढ़ावा देने वाली नहीं है. ये वाकई इस तरह की फिल्म नहीं है. फिल्म में तो यह दिखाने की कोशिश की गई है कि केदारनाथ की दुनिया, जितनी मुक्कू यानी सारा की है, उतनी ही मंसूर यानी सुशांत की भी है.’
आपको बता दें कि 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की अहम भूमिका हैं. 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा को केंद्र में रख कर बनाई गई इस फिल्म पर केदारनाथ के पुजारियों के एक संगठन ने विरोध जताया है. पुजारियों के संगठन ने धमकी दी है कि अगर इस फिल्म को बैन नहीं किया गया तो वो आंदोलन करेंगे. क्योंकि ये फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है. इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं.