‘गजबन’ छोरी ने फिर किया कमाल, सपना चौधरी दूसरी बार बनीं बेटे की मां

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर से फैंस को सरप्राइज किया है. एक्ट्रेस दोबारा मां बन गई हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक स्टेज शो में किया. एक्ट्रेस का ये दूसरा बेटा है. पहले बेटे का नाम सपना ने पोरस रखा था और दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने सपना और उनके पति वीर साहू की मौजूदगी में किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानें, अदाओं और हरियाणी फिल्मों के लिए काफी मशहूर है. सपना चौधरी एक समय पर स्टेज डांसर हुआ करती थी, जहां लाखों की भीड़ उमड़ जाती थी. लेकिन ज्यादा पौपुलर सपना चौधरी तब हुई जब उनके सुसाइड केस की खबरे मीडिया में छा गई थी. इसके बाद सपना चौधरी को बिग बौस में एंट्री मिली थी. सपना चौधरी शो जीत तो नहीं पाई लेकिन शो से पौपुलेरिटी खूब हासिल की और आज भी उनके चाहने वालो की कमी नहीं है.

सपना चौधरी ने अपने फैंस को खुश खबरी दे दी है और अब उनकी दूसरी बार मां बनने की खबर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस दोबारा मां बन गई हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक स्टेज शो में किया. एक्ट्रेस का ये दूसरा बेटा है. पहले बेटे का नाम सपना ने पोरस रखा था और दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने सपना और उनके पति वीर साहू की मौजूदगी में किया गया.

दूसरे बेटे का ये है नाम

सपना चौधरी ने पहली प्रेग्नेंसी के बाद अब दोबारी प्रेग्नेंसी भी फैंस से छिपाई. पहले बेटे के चार साल के होने के बाद अब सपना चौधरी दूसरी बार मां बन गई हैं और उनके बेटे का नाम शाह वीर है. जो एक मुस्लिम नाम है और मराठी क्लचर में काफी पौपुलर नाम है.

बब्बू मान ने किया खुलासा

सपना चौधरी और वीर साहू के दोबारा पेरेंट्स बनने की जानकारी पंजाबी सिंगर बब्बू मान (Babbu Maan) ने स्टेज पर दी. इसमें सपना चौधरी सूट पहने और सिर पर दुपट्टा डाले खड़ी दिखीं तो वहीं वीर साहू व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहने नजर आए. सामने हजारों की भीड़ है. तभी बब्बू मान अनाउंस करते हैं कि सपना और वीर के दूसरा बेटा हुआ है. बब्बू मान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नवंबर को हुआ था नामकरण

सपना और वीर ने दूसरे बच्चे नामकरण 11 नवंबर को किया. बब्बू मान का ये जो इवेंट था वो हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में रखा गया था. जहां पर पंजाब और हरियाणवी इंडस्ट्री के कई सितारे मेहमान बनकर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह में 30 हजार लोग आए थे. जिसमें बब्बू मान ने लाइव परफौर्मेंस दी थी. लोगों ने जैसे ही सपना के दूसरे बेटे का नाम शाह वीर बताया तो वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां और सीटी बजाईं.

आपको बता दें, सपना चौधरी और वीर साहू ने साल 2020 में सीक्रेट वेडिंग की थी और उसके बाद ही पहले बच्चे के जन्म का ऐलान कर दिया था. हालांकि उस वक्त भी सपना ने प्रेग्नेंसी को छिपाकर रखा था और इस बार भी ऐसा ही किया था. लेकिन आपको बता दें, कि एक समय पर जब सपना चौधरी ऊंचाई की सीढ़ियां चढ़ रही थी तो उनका हमेशा यही कहना था कि वे शादी जैसे बंधन में नहीं बंधेगी

 जाने कौन है सपना चौधरी का पति

सपना चौधरी का दिल चुराने वाले वीर साहू है जो मूल रूप से हांसी से संबंध रखते हैं. वीर साहू पेशे से एक सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और हरियाणवी एक्टर हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री का वो जाना माना चेहरा हैं, जिन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है. वीर साहू कई हरियाणवी एल्बम में भी काम कर चुके है. उनके लुक्स और गानें के हरियाणवी लड़कियां फैंस है. दोनों का लंबे समय तक अफेयर रहा. फिर सपना और वीर साहू ने एक दूसरे से पहले सगाई कर ली. फिर बात शादी तक पहुंची औऱ अब दोनों दो बच्चे के पैरेंट्स बन चुके है.

सपना चौधरी के सुपरहिट गानें

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना चौधरी और उनके गाने बहुत पौपुलर हैं सपना चौधरी अक्सर अपने खूबसूरत लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं. तो वहीं सपना के गानों के बिना कोई भी शादी- पार्टी पूरी नहीं होती है. इन गानों की लिस्ट में सपना चौधरी का पहला मशहूर गाना है.

  • ‘गजबन’ जो साल 2019 में आया है. इस गाने को खूब पसंद किया गया. ये गाना आज भी हर शादी- पार्टी की शान है.
  • सपना चौधरी का हरियाणवी गाना ‘दरोगा जी’ भी सुपरहिट गाना है.
  • सपना चौधरी का गाना ‘तू चीज लाजवाब’ भी अक्सर शादी- पार्टी में बजाया जाता है।
  • सपना चौधरी का गाना ‘सौलिड बाडी’ भी काफी पसंद किया जाता है, जो साल 2017 में आया.
  • सपना चौधरी का गाना ‘छोरी बिंदास’ भी साल 2017 में रिलीज हुआ था
  • सपना का गाना ‘मेहंदी वाली रात’ में सपना दुल्हन बनी हुई नजर आई थीं.

सपना चौधरी के ये सभी गानें शादियों की जान है जो हरियाणा, दिल्ली, फरीदाबाद की शान है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें