भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों आइटम डांसर के रूप में जो नाम सब से मशहूर है, वह है संजना सिल्क. भोजपुरी फिल्मों में आइटम सौंग में उन का लुक देख कर हर कोई उन की खूबसूरती और हौटनैस का कायल हो जाता है. फिल्मों में उन की मौजूदगी लोगों का पारा बढ़ाने वाली होती है.
संजना सिल्क से उन के फिल्म कैरियर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं उसी के खास अंश :
इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में आइटम सौंग का चलन जोरों पर है. इस की वजह क्या है?
इन दिनों सभी भाषाओं की फिल्मों में आइटम डांस अपनी खास अहमियत रखते हैं. इन के बिना फिल्में अधूरी लगती हैं या यह भी कह सकते हैं कि कई बार आइटम डांस की बदौलत फिल्में अच्छी कमाई करती हैं, इसलिए भोजपुरी फिल्मों में भी आइटम डांस का बोलबाला है.
आप ने यहां तक का सफर कैसे तय किया?
आइटम डांसर को आज भी समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है. मैं ने शुरुआत में जब आइटम डांस करना शुरू किया था, तो मु झे खूब ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन बाद में लोग मेरे दीवाने होते गए और मेरी कामयाबी ने लोगों की जबान पर ताला लगा दिया.
आज हर छोटाबड़ा सिंगर भोजपुरी के आइटम गानों के वीडियो अलबम में आप को देखना चाहता है. आखिर क्या खूबी है आप में, जिस ने सब को दीवाना बना दिया है?
फिल्मों में आइटम नंबर पर किए गए लटके झटके मेरे दर्शकों और चाहने वालों को काफी पसंद आते हैं. ऐसे में हर दर्शक चाहता है कि आइटम नंबर में वह मु झे ही देखे.
आप के मन में भोजपुरी सिनेमा से जुड़ने का खयाल पहली बार कब आया था?
फिल्मों से जुड़ने का खयाल तो मेरे मन में साल 2004 में आया था, लेकिन मैं फिल्मों से साल 2012 में जुड़ी. इस की वजह यह थी कि ग्लैमर मेरा पसंदीद सैक्टर था और यह ग्लैमर फिल्मों में काम करने से सब से ज्यादा मिलता है.
आप भोजपुरी वीडियो अलबमों में हौट, स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं, पर असल जिंदगी में आप किस स्टाइल में रहना पसंद करती हैं?
सच कहूं तो पहले का भोजपुरी सिनेमा दर्शक हीरोइनों को सीधेसादे गंवई लुक में देखना पसंद करता था, लेकिन अब समय बदल चुका है. अब दर्शक के लिए हीरोइन का ग्लैमरस होना जरूरी है, लेकिन मैं असल जिंदगी में बेहद ही साधारण सी लड़की हूं.
एक आइटम डांसर के रूप में आप ने क्या नया सीखा?
मैं ने एक आइटम डांसर के रूप में जो सब से अहम बात सीखी है, वह यह है कि अपने दर्शकों और फैंस के मुताबिक खुद के काम में बदलाव लाएं. मैं चाहती हूं कि जब तक इस इंडस्ट्री में रहूं, तब तक इसे जारी रखूं.
आप भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं की भूमिका में क्या बदलाव देखती हैं?
भोजपुरी की हीरोइनों ने यह साबित कर दिया कि फिल्मों में महिलाओं की भूमिका कितनी मजबूत है. वैसे तो समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना योगदान दिया है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को समाज की रूढि़यों, तानों और पुराने खयालात से बाहर निकल कर यह साबित किया है कि छोटे शहरों और गांवदेहात की महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं.
आप की निजी जिंदगी में ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन के बिना आप नहीं रह सकती हैं?
मेरी जिंदगी में सब से जरूरी मेरी ऐक्टिंग और डांस है. इस के अलावा मेरे लिए मेरा परिवार खास है. इन दोनों के बिना मैं नहीं रह सकती.
आप हर बार भोजपुरी गानों के वीडियो में दर्शकों पर अपने लुक से बिजलियां गिराती नजर आती हैं. क्या आप हमेशा इसी इमेज में रहना चाहेंगी?
आइटम गर्ल का लुक बिजलियां गिराने वाला ही होता है. अगर आप का लुक आइटम डांस में बिजलियां गिराने वाला नहीं होगा, तो दर्शक आप को सिरे से नकार देते हैं. आइटम डांस में मैं ऐसे ही लुक में दिखती रहूंगी. बाकी दूसरे रोल में सीन के हिसाब से लुक बदलता रहता है.