Web Series Review : सैंडविच फार एवर

रेटिंगःएक स्टार

निर्माताः इंद्राणी चैधरी

निर्देशकः रोहण सिप्पी

कलाकार- अतुल कुलकर्णी, लुबना सलीम, अहाना कुमरा, कुणाल राय कपूर, जाकिर हुसेन, दिव्या सेठ शाह

अवधि : 28 से 35 मिनट के पंद्रह एपीसोड

ओटीटी प्लेटफार्मः सोनी लिव

शादी के बाद पति व पत्नी की जिंदगी में दोनों के माता पिता की दखलअंदाजी के चलते किस तरह के हास्य के दृश्य पैदा हो सकते है. उसी पर निर्देशक रोहण सिप्पी हास्य प्रधान वेब सीरीज ‘‘सैंडविच फार एवर’ लेकर आए हैं, जो कि आज यानी 25 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही है.

कहानीः 

कहानी मुंबई में रह रहे समीर (कुणाल राय कपूर) व नैना (अहना कुमरा) की है, जो कि एक दूसरे से प्रेम करते हैं और अपने माता पिता की रजामंदी से विवाह के बंधन में बंध जाते हैं. नैना के पिता वी के सरनाइक (अतुल कुलकर्णी) कभी सेना में थे, अब अवकाश प्राप्त कर चुके हैं. उनकी मां मंजरी ज्योतिषी (लुबना सली) हैं.जबकि समीर के माता पिता कानपुर में रहते हैं. समीर के पिता डा. गिरजा शास्त्री (जाकिर हुसेन ) अवकाश प्राप्त कर चुके हैं. और उन्हे साठ हजार रूपए पेंशन मिलती है. जबकि समीर की मां संयुक्ता (दिव्या सेठ शाह) हैं. संयुक्ता और डा. गिरजा के बीच हमेशा अनबन बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai : क्या नायरा की मौत हो जाएगी ?

sandwich

जब वी के सरनाइक को पता चलता है कि उनकी बेटी समीर उससे विवाह करना चाहती है, तो वह समीर को घर पर मिलने बुलाते हैं. समीर बताता है कि वह किराए के मकान में रहते हैं और उनके माता पिता कानपुर मे रहते हैं. होली व दिवाली के अवसर पर दो चार दिन के लिए वह मुंबई आते हैं. उसके पास कोई नौकरी नहीं है. वह वीडियो गेम डेवलपर है. अपनी बेटी नैना की खुशी के लिए वी के सरनाइक अपने पड़ोसी का घर उनके लिए खरीद देते हैं. पर तभी समीर के माता पिता मुंबई आ जाते हैं. और ऐलान कर देते हैं कि वह अपने बेटे समीर व बहू नैना के ही साथ मुंबई मे रहेंगें. पर समीर व नैना दोनों ऐसा नहीं चाहते. तब वी के सरनाइक समीर के माता पिता के लिए भी अपने दूसरे पड़ोसी का फ्लैट खरीदवा देते हैं. इसके बाद हर एपीसोड में समीर व नैना के माता पिता उनकी बेहतरी के लिए कुछ न कुछ करते हैं, जो कि उन्हे पसंद नहीं आता है और हास्य के क्षण पैदा होते हैं.

मसलन, शादी के बाद समीर की मां व नैना के पिता द्वारा उनके घर के लिए फर्नीचर खरीदकर लाना, हनीमून के लिए शिमला जाने के कार्यक्रम में रोड़ा, रद्द, समीर के हाथ से नैना की जीत हुई बैंडमिंटन ट्राफी का टूटना, समीर के पापा का सियापा, डा.गिरजा वी के सरनाइक का शराब पीना और दोष समीर पर लगना, समीर व नैना द्वारा घर काम के लिए पंद्रह हजार रूपए पर कमला को नौकरानी रखना, समीर का नैना के जन्मदिन पर उपहार न लाना, जैसे घटनाक्रमों के माध्मय से हर एपीसोड में हास्य के क्षण पैदा होते हैं.

लेखन व निर्देशन

हास्य के नाम पर घटिया लेखन की मिसाल है यह सिअकाम वाली वेब सीरीज. इसका एक भी दृष्य हंसाने में कामयाब नही होता. पर फूहड़ता परोसी गयी है.किसी भी एपीसोड का एक भी दृष्य ऐसा नही हैं, जिसे देखकर दर्शक को हंसी आए या उसके चेहरे पर स्निग्ध मुस्कान आ जाए. मगर हर एपीसोड में पृष्ठभूमि में हंसी के फव्वारे व अविश्सनीय दृश्यों को भरकर दर्शकों को हंसाने का असफल प्रयास किया गया है. हर एपीसोड को पांच सात मिनट के बेतरतीब तरीके के छोटे छोटे कामेडी स्टिक में बांटा गया है. हर कलाकार मूखर्तापूर्ण हरकतें करते हुए हंसाने का असफल प्रयास करता रहता है. समीर बेवजह सेक्सी हरकतें करता रहता है. फूहड़ता की सारी हदें हर किरदार पार करता नजर आता है. अफसोस लेखक व निर्देशक ने इस वेब सीरीज के संग कई बेहतरीन कलाकारों को जोड़ा, मगर लेखक व निर्देशक उनका सही उपयोग नही कर पाए.

ये भी पढ़ें- क्या कंगना रनौत को मिल रही हैं रेप की धमकियां, देखें ये वीडियो

अभिनय

कुणाल राय कपूर ने महज अपने आपको इसमें दोहराया है. उनके अभिनय में कोई नवीनता नहीं है. पता नहीं क्यों उन्हे गलत फहमी है कि लोग उनकी उटपटांग व सेक्सी हरकते करते हुए देखना चाहते हैं. नैना के किरदार में अहना कुमरा महज सेक्सी व सुंदर नजर आयी हैं. जबकि उनमें अभिनय प्रतिभा की कमी नही है, मगर वह पता नही क्यों अपनी अभिनय प्रतिभा की बनिस्बत अपनी सेक्सी अदाओं व कम वस्त्र पहनने को ही अहमियत देती हैं. वी के सरनाइक के किरदार में प्रतिभाशाली अभिनेता अतुल कुलकर्णी को देखकर समझ में नहीं आता कि उन्होंने इस वेब सीरीज से जुड़ने का फैसला क्यों किया ? जिन दर्शकों ने कुछ समय पहले वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट’ में अतुल कुलकर्णी को देखकार उनके अभिनय के कसीदे पढ़ते हुए नहीं थक रहे थे, वह यकीन नही कर पा रहे हैं कि उन्ही अतुल कुलकर्णी ने ऐसा फूहड़ अभिनय किया है. मंजरी के किरदार में लुबना सलीम के हिस्से भी फूहड़ व अविश्वसनीय दृस्य ही आए हैं.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज देखकर फैंस हुए दीवाने

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें