Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video

Lockdown के बीच बौलीवुड (Bollywood) में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री में सभी तरह के फिल्मों और वीडियो सौंग की शूटिंग बंद है. ऐसे में बौलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) नें अपने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का एक जबरदस्त तड़का दिया है.

उन्होंने अपने फार्म हाउस में रहते हुए जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ “तेरे बिना” (Tere Bina) नाम से एक रोमांटिक वीडियो सौंग (Romantic Video Song) रिलीज किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. गाने में सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है.

गाने की पूरी शूटिंग सलमान ने सरकार द्वारा जारी किए गए सभी आवश्यक दिशा-निदेशों को पूरा करते हुए अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही पूरी की हैं. पनवेल फार्म पर फिल्माए गए इस गाने को पहले किसी फिल्म के लिए लिखा गया था जो उस फिल्म में फिट नहीं बैठा था. तो सलमान खान (Salman Khan) नें इसे Lockdown के दौरान इसे शूट कर रिलीज करने का प्लान किया. इस गाने को बेहद कम संसाधनों में महज 4 दिन में ही पूरा किया गया है. इस वीडियो सौंग को सलमान खान (Salman Khan)  के औफिसियल यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया गया है. जिसे चौबीस घंटों के भीतर 10 मिलियन के करीब देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Erotic Model पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की खबरों के चलते ये Video किया शेयर

सबसे बड़ी बात है की इस एल्बम के गाने को सलमान खान (Salman Khan) नें खुद ही गाया है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. गाने की म्यूजिक कम्पोजिंग अजय भाटिया (Ajay Bhatia) नें की है. इसके गीत शब्बीर अहमद (Shabbir Ahmed) द्वारा लिखे गए हैं और संगीत दिया गया आदित्य देव (Aditya Dev) नें. इस गाने में लीड गिटार की जिम्मेदारी रिदमसॉ (Rhythmsaw) द्वारा निभाई गई है. वीडियो एल्बम में एसोसिएट डायरेक्टर की जिम्मेदारी अभिराज मिनावाला (Abhiraj Minawala) नें और संपादन रितेश सोनी (Ritesh Soni) की है. इसके कोरियोग्राफर और डीओपी साजन सिंह (Saajan Singh) और पोस्ट स्टूडियो मंत्र पिक्सेल (Mantra Pixels) हैं. औनलाइन  की जिम्मेदारी देवेंद्र प्रजापति आरके (Devendra Prajapati RK) नें निभाई है.

ये भी पढ़ें- Adah Sharma नें Hot अंदाज में किया वर्कआउट, लेकिन इसके पीछे था मां का हाथ

इस गाने को लेकर सलमान खान नें इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, है “मैंने यह गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी यह गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पे, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और इंजॉय करो.. ”

इस गाने को गाने, फिल्माने और रिलीज करनें का विचार सलमान खान को तब आया जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों व इंडस्ट्री के कुछ करीबी मित्रों के साथ पिछले सात हफ्तों से अपने पनवेल के फार्महाउस में रह रहे थे.

गाने में इस छोटी बच्चे के किरदार को भी किया जा रहा है पसंद

 

View this post on Instagram

 

So proud of you baby Sienna ❤️ Link in bio..

A post shared by Waluscha De Sousa (@waluschaa) on

सलमान खान (Salman Khan) के इस गाने में एक छोटी बच्ची के निभाये रोल को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग सलमान से कमेन्ट कर इस बच्ची के बारे में पूंछ रहें हैं की “यह बच्ची कौन है? और कई लोग इस क्यूट बच्ची की तारीफ भी कर रहे हैं. गाने के अंत में कुछ देर के सीन में बच्ची मुंह पर रंग लगाए दर्शकों को आकर्षित कर रही है. वैसे बच्ची का नाम Sienna है और यह Waluscha De Sousa की छोटी बेटी है जो इस गाने से इंटरनेट पर इस बच्ची की काफी चर्चा में हैं. Waluscha De Sousa नें गाने में अपने बच्ची के सीन का एक फोटो भी अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. बता दें की Waluscha De Sousa भी अपने परिवार के साथ सलमान खान के पनवेल फार्म पर समय बिता रही है.

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan बजा रहे थे गिटार, तभी बज उठी फोन की घंटी और खुल गई पोल, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें