Bigg Boss 18 : सलमान को आने में हुई देर तो बिना शूट किए वापस लौटे अक्षय

19 जनवरी की रात टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले टैलीकास्ट हुआ जिसने औडियंस को खूब एंटरटेन किया. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) की ट्रौफी टेलीविजन एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने जीती और इस बात से उनके फैंस काफी खुश नजर आए.

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शो बिग बौस के होस्ट और बौलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) को भी लोग काफी पसंद करते हैं और लोगों का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) के बिना बिग बौस बिल्कुल अधूरा है. ऐसे में बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले में कई सारे स्टार्स पहुंचे और सबने खूब मस्ती की. ऐसे में एक और एक्टर भी है जो शूट के लिए आए लेकिन बिना शूट किए ही वापस चले गए और वो नाम है मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का.

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का प्रमोशन करने बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले में आने वाले थे लेकिन किसी कारण शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को आने में देरी हो गई जिस वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बिना शूट किए ही वापस चले गए. अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के साथ साथ अपने डिसिप्‍ल‍िन के लिए भी जाने जाते हैं तो ऐसे में वे शूट के लिए वक्त पर पहुंच गए लेकिन सलमान खान (Salman Khan) की देरी के कारण वे बिना शूट किए लौट गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया कि उनकी सलमान खान (Salman Khan) से फोन पर बात हो गई थी जिससे उन्हें पता चला की सलमान को आने में अभी 30-40 मिनट और लगेंगे और अक्षय को किसी और इवेंट में पहुंचना था तो वे बिना सलमान खान का इंतजार किए ही वहां से निकल गए.

अक्षय और सलमान खान पहले भी एक साथ कुछ मूवीज में काम कर चुके हैं. ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karogi) और ‘जानेमन’ (Jaan E Mann) में दोनों साथ नजर आए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें