डिलीवरी के 4 महीने बाद ही हौट अंदाज में नजर आईं सुरवीन चावला

बौलीवुड और ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम स्टार एक्ट्रेस सुरवीन चावला हाल ही में मां बनी है. इस खुशी के पल को सुरवीन ने काफी अच्छे से एंजौय किया. अपनी डिलीवरी के बाद सुरवीन ने अपने बौडी पर भी काम करना शुरु कर दिया है. कुछ दिन पहले सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की  जिसमें साफ दिख रहा है की उन्होंने फिर से बौडी को शैप मे लाना शुरु कर दिया है. बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस स्लिम बौडी फ्लौन्ट करती दिखी. सरवीन की इन फोटोज को काफी शेयर किया जा रहा हैं. इन फोटोज में सुरवीन स्विमिंग पूल में काफी हौट अंदाज में नजर आई.

शैप में आई सुरवीन

प्रेग्नेंसी फिर डिलिवरी के बाद बौडी को शैप में लाना काफी मुस्किल होता है पर सुरवीन ने काफी जल्दी इस मेकओवर को कर लिया. सुरवीन ने इसी साल 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया. सुरवीन ने बमुश्किल 3 से 4 महीने में खुद को शैप में लेकर आ गई. इस मेकओवर को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. सुरवीन चावला का ये ग्लैमरस अवतार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है

 

View this post on Instagram

 

Yes that’s right !!! 🙌🏼

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

सोशल मीडिया पर है काफी एक्टिव

सुरवीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जिसके चलते वो अपने फैंस को अपने काम और लाइफ से रेगुलर अपडेट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सुरवीन के 1.4 मिलियन फौलोवर्स है. उनकी सभी फोटोज पर हजार से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स है.

सेक्रेड गेम्स 2′ का वेट कर रहे है फैंस

बता दें, सुरवीन चावला बहुत जल्द ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज हुआ था. सुरवीन इससे पहले ‘सेक्रेड गेम्स’ के फस्ट सीजन में भी नजर आ चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

Jojo is back! And so is Sacred Games with season 2! Releasing 15th August, only on Netflix! #SacredGames2 @netflix_in

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें