रियल लाइफ में इतनी हॉट है Anupama की ये एक्ट्रेस, डिपंल का निभाती है रोल

Anupama आज के टाइम में सभी का फेवरेट शो बन चुका है घर-घर इस शो की पहचान है इतना ही नहीं, इस सीरियल के स्टार भी काफी हिट है जिन्हे दर्शक खूब प्यार लूटाते है. ऐसे ही अनुपमा को कोसने वाली एक्ट्रेस डिंपल, यानी की निशी सक्सेना दर्शको को खूब पसंद आती है चाहे सीरियल में उनका नेगेटिव रोल ही क्यो ना हो. लेकिन आज हम निशी सक्सेना के बारे में बताएंगे कि वो रियल लाइफ में कितनी हॉट है अनुपमा यानी रूपाली गागुली के कितनी करीब है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

आपको बता दें, कि टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले निशी सक्सेना एक टिकटॉकर हुआ करती थी. टिकटॉक पर निशी सक्सेना के लाखो फॉलोअर्स हुआ करते है. निशी सक्सेना भोपाल की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अपने होमटाउन भोपाल में एक शूट के लिए गई थीं, तब वहां पर उन्हें ‘अनुपमा’ की टीम का कॉल आया था. उन्हें मेकर्स ने डिंपल का रोल ऑफर किया था. निशी सक्सेना ने ‘अनुपमा’ में रोल मिलने वाली बात किसी को नहीं बताई थी.उन्होंने इस बात का अंदाजा अपने परिवार को भी नहीं दिया था. निशी ने परिवार से छुपकर इस सीरियल का ऑडिशन दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

घरवालो से क्यो छुपाया ऑडिशन

निशी सक्सेना ने बताया था कि मीटिंग और मॉक शूट के बाद जब उन्हें ये रोल मिल गया था, वह तब तक चुप रहीं. उन्होंने परिवार को कुछ नहीं बताया। शो की शूटिंग शुरू होने के बाद ही उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी. निशी ने एक इंटरव्यू में परिवार से ‘अनुपमा’ के ऑफर छुपाने की बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि अनुपमा उनके परिवार का फेवरेट सीरियल है. वह नहीं चाहती थीं कि अगर वह ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाए तो उनके मां-पापा उदास हो.

रियल लाइफ में हॉट है डिंपल

निशी सक्सेना पूरे सीरियल में रुपाली गांगुली को कोसती नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में निशी और रुपाली का बॉन्ड काफी शानदार हैं. दोनों अक्सर पार्टी में फोटोज क्लिक करवाती हैं. निशी सक्सेना सीरियल ‘अनुपमा’ में सूट-सलवार या फिर साड़ी पहने ही दिखती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी बोल्ड हैं. निशी अक्सर पार्टीज मे शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट होती है.

Anupamaa: फिर वापस लौटेगा अनुपमा का प्यार, अनुज लगाएगा बरखा की क्लास

अनुपमा शो इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है. मेकर्स शो को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है इन दिनों शो की कहानी अनुपमा औऱ अनुज के ईद-गिर्द घूम रही है शो में अब तक दिखाया गया है कि अनुपमा ने अपनी डांस अकेडमी खोल रही है तो वहीं दूसरी ओर पाखी अनुपमा और अनुज को मिलाने के लिए मुंबई तक पहुंच गई है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि छोटी अनु अनुज को सारी सच्चाई बता देती है. वहीं दूसरी ओर समर और डिंपल की लड़ाई हो जाती है, जिससे उनकी शादी खतरे में पड़ जाती है. इतना ही नहीं, पाखी भी अनुपमा और अनुज को मिलाने के लिए मुंबई पहुंच जाती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा पाखी के पास फोन करती है और फोन करके अनुज का हाल पूछती है. पाखी फोन स्पीकर पर डाल देती है. पहले तो अनुपमा बस पाखी को समझाती है कि वह अनुज से शिकायतें न करे और बदतमीजी बिल्कुल न करे. लेकिन कुछ ही देर बाद अनुपमा पाखी से पूछती है कि अनुज कैसे हैं? इसपर अनुज की सांसें थम जाती है, वहीं पाखी उसे बताती है कि अनुज का हाल भी बिल्कुल अनुपमा जैसा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

अनुज और पाखी को साथ में बात करता देख माया बौखला जाती है. ऐसे में वह जानबूझकर कमरे में पहुंच जाती है. लेकिन वहां भी माया को देखकर पाखी उसकी क्लास लगाने से पीछे नहीं हटती। पाखी अनुज के सामने माया से पूछती है कि ये जो आप हैप्पी फैमिली का सपना देख रहे हो, कभी पूरा नहीं होगा। पाखी माया को रिएलिटी चेक देते हुए कहती है, “कभी तुम्हें अनुज की आंखों में अपने लिए प्यार दिखा, दिखेगा भी नहीं. क्योंकि वह मम्मी से प्यार करते हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज वनराज के पास फोन करेगा, लेकिन वह फोन अनुपमा उठा लेगी और स्पीकर पर डाल देगी. अनुज वनराज से कहेगा कि वह उसकी वजह से समर और डिंपल की शादी न तोड़े, साथ ही अनुपमा से कह दे कि वह जल्द ही लौटेगा.

Anupamaa: फिर साथ होंगें अनुज और अनुपमा, शो में मेकर्स लेकर आए नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर शो इन दिनों हिट चल रहा है शो में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है शो में आने वाले ट्वीस्ट की वजह से शो सुर्खियों में बना हुआ है शो टीआरपी की रेस में भी आगे चल रहा है. शो में अबतक दिखाया गया है कि अनुपमा ने शाह परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है और वो अपनी डांस अकेडमी शुरु करने जा रही है. साथ ही अनपुमा अपने मां -भाई के साथ रह रही है.आइए आगे बताते है अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

आपको बता दें, कि प्रोमो में अनुपमा अपनी मां और भाई को अनुपमा डांस एकडेमी का बैनर दिखाती है.वो अपनी इस डांस एकडेमी को शुरू कर देती है. प्रोमो में अनुपमा बच्चों को डांस सिखाते हुए नजर आ रही हैं. बच्चों को डांस सिखाते समय अनुपमा खुश नजर आती है. इधर अनुज को फोन आता है कि किसी काम से उसे अहमदाबाद जान पड़ेगा. वहीं, अनुपमा भी किसी काम से अहमदाबाद जाने को तैयार होती है. क्या एक बार अनुज और अनुपमा एक हो पाएंगे. प्रोमो में वनराज और माया भी नजर आते हैं. शो का नया प्रोमो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस चाहते हैं कि अनुपमा और अनुज अपने रिश्ते की कड़वाहट को दूर करके एक नई शुरूआत करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में जल्द 5 से 6 साल का लीप आने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी काफी बदल जाएगी. अनुपमा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन बनेगी और अपनी डांस एकडेमी को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाएगी. वहीं, अनुज माया और छोटी के साथ रहने का फैसला करता है. लेकिन उसे हमेशा अनुपमा की याद सताती है. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी। इसके अलावा शो में जल्द कुछ नई एंट्रीज होने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें